Amazon Great Indian Festival Sale में ब्रांडेड लैपटॉप पर मिल रही बंपर छूट

इन लैपटॉप पर 51% तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

इन सभी लैपटॉप में ऐसी बैटरी दी गई है जो कई घंटे तक चलेगी।

अगर आप एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा।

यह सभी लैपटॉप एक साल की वारंटी के साथ आ रहे हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। जैसे-जैसे त्योहारों का सीजन (festive season) करीब आ रहा है वैसे-वैसे तमाम इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स में बंपर ऑफर (offers) मिल रहे हैं। इस दौरान Amazon Great Indian Festival Sale 2024 भी शुरू हो गयी है और इसमें टॉप रेटेड लैपटॉप (laptops) भारी छूट पर मिल रहे हैं। इन पर 51% तक का जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

इसे भी जरूर पढ़ें-आ गया Jio का धांसू रिचार्ज प्लान, कई महीनों तक रिचार्ज की टेंशन से छुट्टी

Amazon Great Indian Festival Sale 2024 में लगभग 51% तक के जबरदस्त डिस्काउंट पर मिल रहे इन थिन और लाइटवेट लैपटॉप (laptops) में फास्ट प्रोसेसर के साथ हैवी रैम और स्टोरेज दिया गया है। इन सभी लैपटॉप में ऐसी बैटरी दी गई है जो कई घंटे तक चलेगी। ये Laptop एडवांस्ड फीचर्स से लैस हैं और इनमें बेहतरीन ग्राफिक्स कार्ड के साथ एचडी वेबकैम दिया गया है।

यह सभी लैपटॉप (laptops) एक साल की वारंटी के साथ आ रहे हैं। सेल के दौरान इन्हें खरीदते समय आप नो कॉस्ट ईएमआई और कई बैंक ऑफर्स का फायदा उठाकर आप अतिरिक्त बचत कर सकते हैं। Amazon Sale 2024 में अगर आप एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करते हैं, तो आपको 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जायेगा।

Amazon Sale: सस्ते में बिक रहे ये महंगे Laptops, Rs 32,370 तक का मिल रहा  बंपर डिस्काउंट | Amazon Great Indian Festival Sale grab expensive laptops  under 40000

Acer Aspire Lite Laptop:

प्रीमियम थिन और लाइटवेट डिजाइन वाले इस Acer Laptop को अगर आप Amazon Sale Date से खरीदते हैं, तो इसे खरीदते समय 23000 तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। पतला और हल्का लैपटॉप 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ़ के साथ आता है। इसका बड़ा टचपैड और कीपैड (keypad) बेहतर टाइपिंग का एक्सपीरियंस देते हैं। दूसरों के साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए लैपटॉप में 180 डिग्री तक खुलने वाला हिंज दिया गया है।

Lenovo IdeaPad Slim 1 Laptop:

लेनोवो के लैपटॉप में इंटेल सेलेरॉन N4020 प्रोसेसर दिया गया है, जिसकी बेस स्पीड 1.1 GHz है। इसमें 14 इंच की FHD और एंटी ग्लेयर डिस्प्ले लगी है, जिसकी 220Nits ब्राइटनेस है। इसमें इंटीग्रेटेड इंटेल UHD ग्राफ़िक्स 600 कार्ड लगे हैं जिससे आपको बेहतर विज़ुअल्स क्वालिटी मिलेगी। लैपटॉप का 4 साइड नैरो बेज़ल डिज़ाइन है। इसमें लेनोवो अवेयर, व्हिस्पर वॉयस जैसे फीचर्स मिलते हैं।

LENOVO IDEAPAD SLIM 1 at best price in Mumbai by Kalpendra Computer | ID:  27119067891

Dell Inspiron 3535 Laptop:

डेल के इस लैपटॉप में लाइफ़टाइम वैलिडिटी के साथ MS Office होम और स्टूडेंट 2021 सॉफ्टवेयर दिया गया है, जिससे यूज़र्स को बेहतर कंप्यूटिंग एक्सपीरियंस मिल जाता है। लैपटॉप की FHD WVA AG नैरो बॉर्डर वाली डिस्प्ले है, जिसमें 250 निट्स ब्राइटनेस दी गई है और इसमें Radeon ग्राफिक्स कार्ड लगे हैं।

Leave a Comment