एक्ट्रेस Mukti Mohan ने Animal एक्टर संग रचाई शादी, सामने आई फोटोज

admin
3 Min Read

मुंबई। फिल्म नगरी में कई सारे स्टार ऐसे हैं जिन्होंने गुपचुप शादी कर ली है। इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ चुका है और वो है मशहूर डांसर और एक्ट्रेस (actress) मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) और एक्टर कुणाल ठाकुर। एक्ट्रेस ने इस वेडिंग की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इसे भी पढ़ें-विद्युत जामवाल ने कराया न्यूड फोटोशूट, आ गए ट्रोलर्स के निशाने पर

मुक्ति मोहन (Mukti Mohan) ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। मुक्ति ने अपने मंगेतर कुणाल ठाकुर के साथ अपनी फैमिली और खास दोस्तों की मौजदूगी में सात फेरे लिए हैं। डांसर ने अपनी ड्रीमी वेडिंग फोटोज के जरिए अपने चाहने वालों को अपनी शादी की झलक दिखाई है, जिसमें वो बेबी पिंक कलर के लहंगे में किसी परी की तरह दिख रही हैं।

लिखा यूनीक कैप्शन: 

मुक्ति (Mukti Mohan) ने अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘त्वयि सम्प्रेक्ष्य भगवान्स्त्वया हि विवाह्यते।’ इस श्लोक के आगे उन्होंने लिखा ‘आप में, मुझे अपना डिवाइन कनेक्शन मिलता है; आपके साथ, मेरा मिलन तय है। भगवान, परिवार और दोस्तों द्वारा दिए गए आशीर्वाद के लिए आभारी हूं। हमारे परिवार खुश हैं और पति-पत्नी के रूप में हमारी आगे की जर्नी के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं… हैशटैग कुणाल को मिली मुक्ति।’

एक्टर ने एनिमल में निभाया है ये रोल: 

आपको बता दें कुनाल भी फ़िल्मी दुनिया में नामी एक्टर हैं। उनकी सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं। हाल ही में उन्हें फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) में देखा गया था, जिसमें उन्होंने रश्मिका मंदाना के विदेश से लौटे मंगेतर की भूमिका निभाई थी। वहीँ मुक्ति (Mukti Mohan) लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर (playback singer) नीति मोहन की बहन हैं। वह डांस रिएलिटी शो ‘जरा नचके दिखा 2’ का खिताब भी जीत चुकी हैं। मुक्ति डांस के साथ-साथ अपने अभिनय को लेकर भी वाहवाही लूट चुकी हैं। विशाल भारद्वाज की शॉर्ट फिल्म ‘ब्लड ब्रदर्स’ से उन्होंने 2007 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्हें ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘हेट स्टोरी’, ‘कांची: द अनब्रेकेबल’, ‘दिल है हिन्दुस्तानी’ और ‘थार’ जैसी फिल्मों में भी देखा गया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *