डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में हो गया कमाल, आया दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले

admin
3 Min Read

यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले अपनी साइज का 50 प्रतिशत तक बिना इमेज क्वालिटी को खराब किए स्ट्रेच हो सकता है।

यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले माइक्रो LED से बना है, जिसे 10 हजार बार लगातार स्ट्रेच किया जा सकता है।

LG का यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले बेहद पतला है और इसका वजन काफी कम है।

इसे आप अपने हाथों में पहन भी सकते हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। LG ने फ्लेक्सिबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी (flexible display technology) को रीडिफाइन किया है। कंपनी ने दुनिया का पहला स्ट्रेचेबल डिस्प्ले (stretchable display) पेश किया है, जिसे तौलिए की तरह आप निचोड़ सकते हैं। दक्षिण कोरियाई कंपनी (South Korean company) पहले भी स्ट्रेचेबल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी (technology) पेश कर चुकी है, जिसमें डिस्प्ले को खींचकर लंबा किया जा सकता है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Lava Agni 3 5G को कम कीमत में खरीदने का मिल रहा मौका, ऐसे करें आर्डर

हालांकि, यह टेक्नोलॉजी (technology) अभी प्रोटोटाइप स्टेज में है, लेकिन इसने फोल्डेबल डिस्प्ले बनाने वाली लीडिंग कंपनी Samsung की टेंशन बढ़ा दी है। LG का दावा है कि यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले (stretchable display) अपनी साइज का 50 प्रतिशत तक बिना इमेज क्वालिटी (image quality) को खराब किए स्ट्रेच हो सकता है। कंपनी ने अपने इस स्ट्रेचेबल डिस्प्ले का प्रोटोटाइप पेश करते हुए कहा है कि यह 12 इंच का डिस्प्ले है और यह 100 पिक्सल प्रति इंच का रेजलूशन मेनटेन रखता है चाहे इसे खींचकर 18 इंच तक भी कर दिया जाए।

LG Display unveils world's first 50% stretchable display - TelecomLead

इससे पहले कंपनी ने एक स्ट्रेचेबल डिस्प्ले (stretchable display) का प्रोटोटाइप भी पेश किया था। कंपनी के अनुसार यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले यूनीक है, जिसे अल्टीमेट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी (ultimate display technology) कहा जा सकता है। अन्य फ्लेक्सिबल डिस्प्ले (flexible display) की तरह इसे (stretchable display) बेंड या फोल्ड भी किया जा सकता है और स्ट्रेच भी कर सकते हैं।

LG unveils world's first 50% stretchable display

एलजी का यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले माइक्रो LED से बना है, जिसे 10 हजार बार लगातार स्ट्रेच किया जा सकता है। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि यह डिस्प्ले एक्सट्रीम टेम्परेचर (extreme temperatures) पर भी काम करता है। इस प्रोटोटाइप को पेश करते हुए कंपनी ने इसके कई फीचर (features) के बारे में भी बताया है। इस डिस्प्ले को टच जेस्चर से कंट्रोल किया जा सकता है। यही नहीं, इसे आप अपने हाथों में पहन भी सकते हैं। LG का यह स्ट्रेचेबल डिस्प्ले (stretchable display) बेहद पतला है और इसका वजन काफी कम है। LG का यह फ्लेक्सिबल डिस्प्ले आने वाले समय में लॉन्च होने वाले कई फ्लैगशिप स्मार्टफोन (smartphones), टैबलेट (tablets) या फिर वियरेबल डिवाइस में यूज किया जा सकता है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *