एंटरटेनमेंट डेस्क। सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय की सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का आज 16 दिसंबर को टीजर (teaser) रिलीज हो गया है। ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर सीरीज में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-तलाक की खबरों पर लगा विराम, बेटी के साथ थिरकते नजर आए ऐश्वर्या-अभिषेक
मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस आगामी सीरीज का टीजर (teaser) लॉन्च किया है। ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ के इस लेटेस्ट टीजर में पुलिस फोर्स और जुर्म की दुनिया के मुजरिमों की बीच भयंकर भिडंत दिखाई जा रही है।
क्या है टीजर में :
रोहित शेट्टी डायरेक्टेड इंडियन पुलिस फोर्स का टीजर (teaser) सोशल मीडिया पर रिलीज होते ही ट्रेंड करने लगा है। टीजर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक शहर में कई धमाके हुए हैं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई है। फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की पुलिस यूनिफॉर्म पहने झलक दिखाई देती है। सिद्धार्थ के बाद विवेक ओबरॉय भी पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आते हैं। धमाकों और एक्शन के बीच शिल्पा शेट्टी भी धांसू अवतार में नजर आ रही हैं।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म:
‘इंडियन पुलिस फोर्स’ सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की डेब्यू वेब सीरीज है। इस सीरीज के साथ ही एक्टर डिजिटल दुनिया में डेब्यू करेंगे। इस सीरीज का फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘सिंघम फ्रेंचाइजी, सिम्बा और सूर्यवंशी’ जैसी कॉप स्पेशलिस्ट फिल्में बनाने वाले रोहित शेट्टी की ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ 19 जनवरी 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। बता दें कि इस सीरीज की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी एक बार घायल भी हो चुके हैं।
सीरीज के टीजर को सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया। अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, आपके सामने अपना पहला एक्शन से भरपूर शो इंडियन पुलिस फोर्स लाने के लिए उत्साहित हूं। पुलिस जगत के उस्ताद रोहित शेट्टी के साथ नई वर्दी में वापस आ गया हूं। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर 19 जनवरी को जरूर देखें।