‘Animal’ ने तोड़ दिया आमिर की भी इस फिल्म का रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ कमाई जारी

admin
2 Min Read

मुंबई। रणबीर कपूर (Ranveer Kapoor) की फिल्म एनिमल (Animal) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर इस वक्त सभी बड़ी फिल्मों के तख्त को हिलाने में लगी है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 10 दिन सिनेमाघरों में हो चुके हैं। अब Animal ने आमिर खान की सबसे फिल्म का ताज भी छीन लिया है।

यह भी पढ़ें-Bigg Boss 17: पति के बालों पर कमेंट सुन भड़क गई अंकिता लोखंडे, दिया ये जवाब

एनिमल (Animal) ने इस साल की ही नहीं बल्कि पुरानी कई फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। आमिर खान की सबसे बड़ी फिल्म ने भी एनिमल (Animal) के आगे घुटने टेक दिए हैं। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस (Box office) पर अब तक ‘एनिमल’ ने टोटल 432.27 करोड़ का बिजनेस (business) किया है।

आमिर की इस फिल्म ने टेके घुटने:

इस आंकड़ें के साथ ही इस फिल्म (Animal) ने आमिर खान की साल 2016 में रिलीज हुई सबसे बड़ी फिल्म ‘दंगल’ (dangal) के कलेक्शन को भी घरेलू बॉक्स ऑफिस (domestic box office) पर क्रॉस कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान (Amir Khan) की दंगल ने इंडिया में टोटल लाइफटाइम 387.38 करोड़ की कमाई की थी। इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian Box office) पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘एनिमल’ 12वीं फिल्म बन चुकी है।

अब तक इन फिल्मों का टूटा है रिकॉर्ड:

रणबीर कपूर (Rashmika mandana), रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में बजरंगी भाईजान, अवेंजर्स: एंडगेम, संजू, टाइगर जिंदा है, लियो, जेलर, पद्मावत, कांतारा और साहो जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। एनिमल बॉक्स ऑफिस (box office) पर सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में 12वीं फिल्म बन चुकी है। इंडियन बॉक्स ऑफिस (Indian Box office) पर रणबीर कपूर की फिल्म से कमाई में जो फिल्में आगे चल रही हैं, उसमें पीके, अवतार: द वे ऑफ वॉटर, 2.0, बाहुबली: द बिगनिंग, जवान, पठान सहित कई फिल्में हैं।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *