एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) हर घर में पसंद किया जाता है, यही कारण है कि इसकी टीआरपी की रैंकिंग हमेशा अच्छी नजर आती है। हालाँकि काफी ट्विस्ट एन्ड तुरंस के बाद शो की टीआरपी काम होती जा रही थी। ऐसे में मेकर्स अब एक लीप की तैयारी कर रहे है और इस बात की तस्दीक हुयी है शो के एक प्रोमो (promo) से।
इसे भी पढ़ें-बॉबी देओल की फिल्म के लिए आपस में भिड़े दो OTT प्लेटफॉर्म, जानें पूरा माजरा
अनुपमा (Anupama) में लीप के बाद इसकी कहानी में कई ट्विस्ट आते दिखाई दिया है। इन दिनों चल रहे प्लॉट की बात करें तो किंजल और तोषू यूके से वापस आ गए हैं। इंडिया में वो परी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। किंजल ने अनुपमा को भी इस बर्थडे के लिए इंवाइट किया है। हालांकि, वनराज अनुपमा के आने से खुश नहीं हुआ और अनुपमा को वापस जाने के लिए बोल देता है। वहीं परी के लिए अनुपमा का प्यार देखकर छोटी अनु भी नाराज है। मालती देवी भी छोटी अनु के मन में अनुपमा के खिलाफ बातें भर रही है।
क्या है प्रोमो में :
अनुपमा’ (Anupamaa) से जुड़े इस प्रोमो वीडियो को देख फेंस की एक्साइटमेंट भी सातवें आसमान पर पहुंच गई है। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के ‘अनुपमा’ के प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि अनुपमा अमेरिका पहुंचती है और वहां किसी से पता पूछने की कोशिश करती है। लेकिन इसी बीच अनुपमा का सामान चोरी हो जाता है। वह पर्स में कुछ पैसे लेकर एक कैंटीन की तरफ जाती है। प्रोमो वीडियो में देखने को मिला कि अमेरिका में अनुपमा अपना पेट पालने के लिए एक रेस्त्रां में काम करना शुरू कर दी है। उस रेस्त्रां में अनुज कपाड़िया का फोन आता है और अनुपमा उस फोन को उठाती है। हालांकि बाद में वह फोन किसी और को दे देती है।