Apple अपने इस अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च करने वाला है।
इस फोन को iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
एप्पल का सबसे पतला आईफोन करीब 10 साल पहले लॉन्च हुआ था।
लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज की मोटाई 7.8mm से लेकर 8.25mm के बीच है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। iPhone 17 Slim दुनिया का सबसे पतला स्मार्टफोन हो सकता है। Apple अपने इस अल्ट्रा स्लिम स्मार्टफोन (ultra slim smartphone) को अगले साल लॉन्च करने वाला है। iPhone 17 सीरीज में कंपनी अपने एक मॉडल को बंद करने वाली है, जिसकी जगह पर Slim मॉडल लॉन्च किया जाएगा। एप्पल (Apple) का यह आईफोन महज 6mm मोटा होगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-इंस्टाग्राम पर ऐसे बंद करें ऑनलाइन और एक्टिविटी स्टेटस, बेहद आसान है ट्रिक
हालांकि पहले आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन को iPhone 17 Air के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। यह स्लिम आईफोन इस साल आई iPhone 16 सीरीज के Plus मॉडल को रिप्लेस कर सकता है। Apple का यह अल्ट्रा स्लिम मॉडल बेहद पतला होगा। इससे पहले एप्पल (Apple) का सबसे पतला आईफोन करीब 10 साल पहले लॉन्च हुआ था। iPhone 6 से पहले लॉन्च होने वाले सभी आईफोन की मोटाई 7.6mm से लेकर 12.3mm के बीच है। लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज की मोटाई 7.8mm से लेकर 8.25mm के बीच है।
कंपनी अपने अपकमिंग iPhone 17 सीरीज में एल्युमीनियम बॉडी (aluminum body) का इस्तेमाल कर सकती है, जो इसे पतला के साथ-साथ हल्का भी बनाएगा। हालांकि, प्रो मॉडल (Pro model) में टाइटेनियम का ही यूज किया जाएगा। इस फोन में 6.6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा इसमें कंपनी 3nm टेक्नोलॉजी (technology) वाले A19 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल कर सकती है। अपकमिंग आईफोन 17 सीरीज में 8GB रैम का यूज किया जा सकता है।
इन फीचर्स (features) के अलावा कंपनी अपने इस फोन के सेल्फी कैमरा में बड़ा अपग्रेड करने वाली है। अगले साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 Slim/Air में 24MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है, जो मौजूदा 12MP के मुकाबले बेहतर होगा। इस फोन के बैक में कंपनी केवल एक कैमरा दे सकती है। यह फोन रेगुलर iPhone 17 सीरीज के अन्य मॉडल के मुकाबले नए डिजाइन के साथ आ सकता है। फोन के बैक में 48MP का कैमरा सेंसर दिया सकता है। इसके अलावा फोन में फेस आईडी (Face ID) का सपोर्ट मिल सकता है।