Apple का iOS 18.2 पब्लिक बीटा अपडेट रिलीज, यूजर्स को मिले कमाल के फीचर्स

admin
3 Min Read

iOS 18.2 के स्टेबल अपडेट से पहले कंपनी ने पब्लिक बीटा रिलीज किया है।

iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज यूजर्स को Apple Intelligence फीचर्स मिलेंगे।

एपल की बीटा टेस्टिंग प्लेटफॉर्म में इनरोल होने के बाद ही आप आईफोन में iOS 18.2 पब्लिक बीटा इंस्टॉल कर पाएंगे।

ध्यान रखें पब्लिक बीटा अपने सेकेंडरी डिवाइस में ही इंस्टॉल करें।

टेक्नोलॉजी डेस्क। iPhone यूजर्स को जल्द कई नए फीचर्स मिलने वाले हैं। इन फीचर्स को iOS 18.2 बीटा वर्जन में देखा गया है। एप्पल (Apple) ने कुछ दिन पहले ही आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18.1 अपडेट जारी किया था, जिसमें यूजर्स को एप्पल इंटेलिजेंस (Apple Intelligence) और नए Siri का सपोर्ट मिलने लगा है। साथ ही, ओवरऑल फोन की परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव किया गया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-डेटा चोरी से बचने के लिए Instagram में करें ये जरूरी सेटिंग

अब इसके बाद एप्पल (Apple) ने iOS 18.2 अपडेट एलिजिबल डिवाइसेज के लिए जारी कर दिया है। iOS 18.2 के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 16 सीरीज यूजर्स को एआई फीचर्स (AI features) मिलेंगे। लेटेस्ट अपडेट के साथ iPhone 15 Pro और iPhone 16 को एपल (Apple) के एआई फीचर्स का पहला सेट मिल चुका है। अब एआई फीचर (AI features) का दूसरा सेट भी जल्द ही आने वाले iOS 18.2 के साथ मिलेगा।

iOS 18.2 के स्टेबल अपडेट से पहले कंपनी ने पब्लिक बीटा रिलीज किया है। Apple Intelligence फीचर्स फिलहाल यूएस इंग्लिश यूजर्स (US English users) के लिए उपलब्ध हैं। उम्मीद है कि iOS 18.2 के साथ Apple Intelligence के फीचर यूके, ऑस्ट्रेलिया (Australia), न्यूजीलैंड, आयरलेंड, कनाडा (Canada) और साउथ अफ्रीका में रिलीज किए जा सकते हैं। iOS 18.2 के साथ iPhone 16 सीरीज और iPhone 15 Pro यूजर्स को Apple Intelligence फीचर्स तो मिलेंगे ही और तो और इसके अलावा बेहद इंट्रेस्टिंग फीचर Genmoji भी मिलेगा। इस फीचर का इस्तेमाल कस्टम इमोजी तैयार करने के लिए होता है।

iOS 18.2: नए फीचर्स, रिलीज की तारीख, और भी बहुत कुछ - 9to5Mac

इसके साथ ही Image Playground की मदद से यूजर्स कार्टून जैसी इमेज तैयार कर पाएंगे। iOS 18.2 में यूजर्स नोट्स ऐप (Notes app) और इमेज वैंड (Image Wand) की मदद से सिर्फ रफ स्कैच (rough sketch) से पूरी इमेज तैयार कर पाएंगे। इसके साथ ही Siri को चैट जीपीटी से जोड़ा जाएगा। इन फीचर्स को आप रोल आउट से पहले ही पाना चाहते हैं तो आप आईफोन में iOS 18.2 का पब्लिक बीटा इंस्टॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एपल बीटा टेस्टिंग प्रोग्राम (Apple Beta Testing Program) में इनरोल होना होगा।

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *