WhatsApp पर आया शादी का कार्ड खाली कर सकता है आपका बैंक खाता

admin
3 Min Read

व्हाट्सएप पर अंजान नंबर से एपीके एप भेजकर ठगी का प्रयास कर रहे साइबर ठग।

एपीके एप लिखे हुए आमंत्रण कार्ड को कतई डाउनलोड न करें।

साइबर ठग व्हाट्सएप या फोन पर मैसेज कर बैंक व आधार के नाम से एंड्रायड एप्लीकेशन किट (एपीके) का लिंक भेज रहे हैं।

फर्जी एपीके लिंक को एक बार आपने लिंक पर क्लिक किया, तो फोन में इसकी डाउनलोडिंग शुरू हो जाती है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। आपके व्हाट्सएप (WhatsApp) पर पीडीएफ फाइल (PDF files) बनाकर आमंत्रण कार्ड (invitation) पहुंच रहे होंगे। यदि अंजान नंबर से आमंत्रण आया है तो उसे अच्छे से अवश्य देख लें। ध्यान दें कि एपीके एप (APK App) लिखे हुए आमंत्रण कार्ड को बिलकुल भी डाउनलोड न करें क्योंकि इसे डाउनलोड करते ही आपके साथ बड़ी साइबर ठगी (cyber fraud) हो सकती है।

इसे भी जरूर पढ़ें-इंस्टाग्राम पर ऐसे बंद करें ऑनलाइन और एक्टिविटी स्टेटस, बेहद आसान है ट्रिक

असल में शातिर जालसाजों ने अब उन लोगों को निशाना बनाना शुरू किया है, जो ज्यादातर समय मोबाइल पर गुजारते हैं और इंटरनेट मीडिया (internet media) के माध्यम से आने वाली किसी भी लिंक को खोलकर जरूर देखते हैं। ऐसे यूजर्स को साइबर ठग व्हाट्सएप (WhatsApp) या फोन पर मैसेज कर बैंक व आधार के नाम से एंड्रायड एप्लीकेशन किट (APK App) का लिंक भेज रहे हैं।

एपीके फाइल (APK App) के माध्यम से ठग लोगों के मोबाइल फोन को हैक कर उसका एक्सिस ले लेते हैं। इसके बाद जरूरी जानकारियां और बैंक संबंधी डिटेल लेकर तमाम तरीके से ठगी करने का प्रयास कर रहे हैं। फर्जी एपीके लिंक (APK App) को एक बार आपने लिंक पर क्लिक किया, तो फोन में इसकी डाउनलोडिंग शुरू हो जाती है। डाउनलोड होने पर मोबाइल (mobile) पूरी तरह से हैक होना शुरू कर देता है। आपके व्हाट्सएप (WhatsApp) नंबर से लगातार अन्य ग्रुप और निजी तौर पर दोस्तों को इस फाइल को डाउनलोड करने का मैसेज खुद ही जाने लगता है।

WhatsApp पर आया शादी कार्ड... खाली कर देगा बैंक खाता! जानें क्या है ये  ट्रेंडिंग स्कैम? - new techniques scammers fake wedding invitation hacking  phones malicious APK files

आपके फोन में जब ये एपीके फ़ाइल (APK file) डाउनलोड हो जाता है तो आपके फोन में जो भी मैसेज आता है, वो अपराधी भी पढ़ सकता है। ऐसे में कोई भी ओटीपी (OTP) उनसे छिपा नहीं रहेगा। इसके जरिये वो आपके अकाउंट से सारे पैसे भी निकाल सकते हैं। साइबर ब्रांच (Cyber ​​Branch) ने बताया कि इस वेडिंग सीजन किसी भी इन्विटेशन (invitation) कार्ड को व्हाट्सएप (WhatsApp) पर खोलने से पहले सावधान हो जायें। अगर इसके बाद भी कोई एपीके फाइल (APK App) आपके फोन में डाउनलोड हो जाता है तो उसे तुरंत अनइंस्टॉल करें या फिर पहले अपना फोन ऑफ कर लें। अतिरिक्त सुरक्षा के लिए अपना खाता फ्रीज करवा लें।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *