दिवाली से पहले Jio ने लांच किए दो गजब के फोन, कीमत सिर्फ 1099 रु.

admin
3 Min Read

JioBharat V3 और JioBharat V4 की कीमत 1099 रुपये है।

इन फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी देख पाएंगे।

इस फोन में मंथली रिचार्ज मात्र 123 रू में होगा।

फोन में 1000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।

डेस्क। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 (India Mobile Congress 2024) में रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए हैं। यह फोन JioBharat V3 और JioBharat V4 हैं। इन दोनों 4जी फीचर फोन हैं, जिन्हें जियोभारत सीरीज के तहत लॉन्च किया गया है। जियो (Jio) के दोनों नए 4G फीचर फोन की कीमत 1099 रुपये है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Vivo के इन तीन दमदार फोन ने मचाया तहलका, डिस्प्ले भी धांसू

यह एक स्टाइल सेंट्रिक फोन है। यह Jio फोन उनके लिए है, जिसे यूटीलिटी के लिए फोन चाहिए। फोन स्लीक डिजाइन में आता है। जियो भारत V3 और V4 जल्द ही सभी मोबाइल स्टोर्स के साथ-साथ JioMart और Amazon पर भी उपलब्ध होंगे। कंपनी ने इन सस्ते फीचर फोन्स को उन यूजर्स को ध्यान में रखते हुए पेश किया है जो 2G से 4G नेटवर्क पर शिफ्ट कर चुके हैं। इन दोनों फोन में 455 से अधिक लाइव टीवी चैनल मिलेंगे।

जियो के नए JioBharat V3 और JioBharat V4 स्मार्टफोन में नए 4G फीचर फोन लेटेस्ट डिजाइन मिलती है। साथ ही फोन में 1000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है।फोन में 128 GB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। साथ ही 23 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट दिया गया है। जियोभारत (JioBharat ) फोन को मात्र 123 रुपये में मासिक रिचार्ज कराया जा सकता है। जिसमें आपको मिलेगा अनलिमिटेड वॉयस कॉल के अलावा 14 GB डेटा।

जियो के 2 नए 4जी फीचर फोन जियोभारत V3 और V4 लॉन्च

JioBharat V3 और JioBharat V4 दोनों मॉडल जियो-टीवी, जियो-सिनेमा (Jio-Cinema), जियो-पे और जियो-चैट जैसे कुछ बेहतरीन प्री लोडेड ऐप्स के साथ आएंगे। इन दोनों फोन में 455 से ज्यादा लाइव टीवी की सुविधा मिलती है। साथ ही फोन में फिल्में, वीडियो और गेमिंग कंटेंट भी ग्राहकों को एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। दूसरी तरफ फोन में जियो-पे (Jio-Pay) ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा मिलेगी। मतलब यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट के लिए महंगे फोन खरीदने की जरूरत नहीं होगी। और Jio -चैट अनलिमिटेड वॉइस मैसेजिंग, फोटो शेयर और ग्रुप चैट के तमाम तरह के ऑप्शन मिलते हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *