मुंबई। Bigg Boss 17 से आए दिन कुछ न कुछ नया निकलकर आ रहा है। इस रियलिटी शो में इस बार टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जमकर चर्चित हो रही हैं। ‘बिग बॉस 17’ में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने अपने पति विक्की जैन के साथ एंट्री की है।
इसे भी जरूर पढ़ें-अरे! उर्फी जावेद ने कपड़े छोड़ ये क्या पहन लिया, सोशल मीडिया पर मच गया तहलका
चलिए आपको बताते हैं इस शो में आगे क्या होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में अरुण महशेट्टी, विक्की जैन और अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) जुबानी एक दूसरे से जुबानी जंग करते नजर आने वाले हैं। बता दें कि हाल ही में चैनल ने इंस्टाग्राम पर एक नया प्रोमो शेयर किया है। नए प्रोमो के अनुसार आगामी एपिसोड में अरुण और विक्की जैन के बीच सफाई को लेकर काफी तीखी नोकझोंक हो जाती है।
क्या है इस वीडियो में :
प्रोमो की शुरुआत अरुण द्वारा विक्की को सफाई करने के लिए कहने से होती है। हालांकि, विक्की जैन ने जवाब देते हुए कहा कि, छुट्टी का दिन है। अरुण फिर विक्की जैन को ‘पलटू’ बोल देते हैं और इसका जवाब विक्की ‘चुगली’ कहकर देते नजर आ रहे हैं।
अंकिता होंगी आग बबूला:
इसके बाद अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के पति विक्की जैन (Vicky Jain) को टोपी पहने देखा जाता है, जिस पर अरुण कहते हैं कि, स्पेशल सर्विस के लिए आ गया क्या टाइम। बता दें कि विक्की जैन ने बिग बॉस 17 में हेयर सिस्टम पहनने की बात भी कबूल की थी।
हालांकि अरूण और विक्की जैन (Vicky Jain) की लड़ाई में अंकिता लोखंडे अपने पति का सपोर्ट करते नजर आती है। वो अरूण से कहती हैं कि, ‘ये पर्सनल चीज है आप बदतमीजी मत कीजिए।’ अरुण ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप क्या सोचते हैं।’ दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस हो जाती है।