Bigg Boss 17: आखिर सलमान ने ऐसा क्या कह दिया कि रो पड़े मुनव्वर फारुकी

admin
3 Min Read

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने विवादित रि​एलिटी शो बिग बॉस सीजन 17 (Bigg Boss 17) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बिग बॉस के घर में कई प्रतियोगी ऐसे हैं जो काफी अच्छा खेल रहे हैं और दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। हाल ही के एपिसोड में देखा जाएगा कि सलमान खान मुनव्वर फारुकी Munawar को डांट लगाएंगे, जिस वजह से वो दुखी हो जाते हैं और बाथरुम में रोएंगे।

इसे भी जरूर पढ़ें-‘इंडियन पुलिस फोर्स’ का धांसू टीजर रिलीज, सिद्धार्थ का वर्दी में दिखा गजब एक्शन

दरअसल सलमान खान ने फारुकी के गेमप्ले की आलोचना की। सलमान खान ने इस हफ्ते मुनव्वर फारुकी को लताड़ लगाई और उन्होंने कहा कि तुम्हें, गेल खेलना का सेंस नहीं, तुम डिसिजन ठीक से नहीं ले पाते हो । एक्स पर ये प्रोमो शेयर किया गया है, इसमें सलमान खान मुनव्वर फारुकी का मजाक उड़ाते नजर आएंगे, मुनव्वर ये सुन हंस नहीं रहे हैं, लेकिन शो के बाकी कंटेस्टेंट मुनव्वर फारुकी पर हंस रहे हैं ।

सलमान ने लगाई लताड़ :

साथ ही सलमान मुनव्वर फारुकी को आगे ये भी कहते हैं, तुम अपनी दुखभरी कहानी सबको बताना बंद करो, ऐसा करके तुम शो के बोरिंग कंटेंस्टेंट दिखाई दे रहे हो । ये सब सुन मुनव्वर अंदर ही अंदर दुखी हो जाते हैं और बाथरुम में जाकर रोने लगते हैं। साथ ही शो का प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी पर इस कैप्शन के साथ शेयर किया गया है कि क्या सलमान को मुनव्वर गेम प्लान लगता है ठंडा, क्या मुनव्वर बदलेगा अपनी स्ट्रेटजी?

रोने लगे मुनव्वर :

हालां​कि इसके बाद मुनव्वर वॉशरूम में जाकर रोते हुए देखा गया, हालांकि इस दौरान उनकी दोस्त मन्नारा चोपड़ा उनके पास जाती है और उनसे कहती हैं कि वो जब चाहें इस बारे में बात करना चाहेंगी। बता दें कि इसके पिछले सीजन मुनव्वर फारूकी कैप्टन थे। सीजन मुनव्वर ने जब शो में एंट्री की थी तो वो काफी अच्छा खेल रहे थे और उनकी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग भी हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *