Bigg Boss कंटेस्टेंट ने उर्फी जावेद को शादी के लिए किया प्रपोज, जानें उर्फी का जवाब

admin
3 Min Read

मुंबई। हमेशा अपने कपड़ों से सनसनी फैलाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर चर्चाओं में आ गई हैं। लेकिन इस बार उनका कोई नया और अटपटा लुक सामने नहीं आया है बल्कि वो शादी के रिश्ते की वजह से लाइमलाइट में आ गई हैं। सोशल मीडिया पर एक शादी (marriage) का प्रपोजल आया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-हैरी पॉटर से मिली मृणाल ठाकुर, देखते ही बोली-‘I love you’, वायरल हुई तस्वीर

एक बड़े सुपरस्टार ने उर्फी को शादी का पैगाम भेजा है। ये सुपरस्टार कोई और नहीं बल्की ‘बिग बॉस’ में खूब रायता फैलाने के बाद इस शो से बेघर हुए पुनीत ही हैं। अब एक बार फिर पुनीत का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। दरअसल उन्होंने उर्फी जावेद को शादी के लिए प्रपोज कर दिया है। जहां वह हाथ जोड़कर उर्फी से शादी की मिन्नतें कर रहे हैं। मजेदार बात ये है कि उर्फी जावेद का रिएक्शन भी सामने आया है।

पुनीत ने बोला ये :

पुनीत सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उर्फी जावेद से कहते हैं, ‘उर्फी जावेद यार, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। मैं बहुत दिनों से एक बात कहना चाहता था लेकिन कह नहीं पा रहा था। उर्फी मुझे आप जैसी लड़की की तलाश थी। मैं आपसे हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हूं कि आप मुझसे शादी कर लो।’

उर्फी से बेहद प्यार करते हैं पुनीत सुपरस्टार | Puneet Superstar Proposed  Uorfi Javed For Marriage | Bollywood Newstrack | Bigg Boss के इस कंटेस्टेंट  को है Uorfi Javed से प्यार, किया

फैंस ने दी ये सलाह :

अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस भी इस पर जमकर रिएक्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूज़र ने तो इस वीडियो पर कमेंट किया है- ‘जोड़ी जबरदस्त लगेगी।’ तो एक फैन बोला, ‘उर्फी कर लो एक्सेप्ट।’ तो किसी ने रिक्वेस्ट करते हुए कहा, ‘भाई के प्यार को एक्सेप्ट कर उर्फी जावेद हाथ जोड़कर प्यार की भीख मांग रहा है।’

उर्फी ने दिया ये जवाब :

इस वीडियो के वायरल होने के बाद उर्फी जावेद का रिएक्शन भी सामने आया। उन्होंने पपाराजी से बातचीत में कहा कि शादी तो नहीं लेकिन वह उन्हें आई लव यू टू कहती हैं। अब फैंस भी दोनों की इस बातचीत पर खूब ठहाके लगा कर हंस रहे हैं। हालांकि ये सब वीडियो के लिए किया गया एक स्टंट लग रहा है।

Share This Article
4 Comments