Boult ने लॉन्च किए दो बेहद सस्ते पावरबैंक, डजाइन देख तुरंत खरीद लेंगे आप

admin
3 Min Read

एक बार की चार्जिंग में फुल हो जाएगी कई स्मार्टफोन की बैटरी।

AmpVault V20 पावरबैंक 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसकी कैपिसिटी 20,000 mAh की है।

कंपनी AmpVault V10 पावरबैंक भी लेकर आई है, जो 10000 mAh कैपिसिटी के साथ लॉन्च हुआ है।

कंपनी के मुताबिक यह डिवाइस आईफोन 15 को लगभग पांच बार फुल चार्ज कर सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। Boult ने भारत में दो बेहद सस्ते पावरबैंक (powerbank) लॉन्च किए हैं; जिनका नाम है AmpVault V10 और AmpVault V20 पावरबैंक। इन्हें कंपनी ने एडवांस प्रोटेक्शन फीचर (advanced protection feature) और हाई-कैपिसिटी चार्जिंग (battery capacity) सुविधा के साथ पेश किया है। दोनों ही लेटेस्ट पावरबैंक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और एक बार फुल चार्ज होने के बाद स्मार्टफोन (smartphones)-टैबलेट (tablets) समेत कई डिवाइस को कई बार चार्ज कर सकते हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-सैमसंग के इस शानदार फोन पर मिल रही तगड़ी डील; सीधे-सीधे 47,000 का डिस्काउंट

AmpVault V20 पावरबैंक (powerbank) 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसकी कैपिसिटी 20,000 mAh की है। कंपनी के मुताबिक यह डिवाइस आईफोन 15 (iPhone 15) को लगभग पांच बार फुल चार्ज कर सकता है। जबकि Galaxy S24 को चार बार चार्ज कर सकता है। साथ ही वनप्लस के नॉर्ड फोन (OnePlus’s Nord) को को 5-6 बार चार्ज कर सकता है। इसमें यूजर्स की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए कई पोर्ट की पेशकश की गई है। इस पावरबैंक में माइक्रोयूएसबी पोर्ट (microUSB port), टाइप सी पोर्ट मिलता है। इसका डिजाइन भी देखने में अच्छा लगता है।

Hero Image

प्रीमियम मैटेलिक फिनिश वाला यह पावरबैंक (powerbank) स्मार्टफोन (smartphones), टैबलेट, ईयरबड्स (earbuds) और स्मार्टवॉच जैसे डिवाइस को आसानी से चार्ज कर सकता है। इसे Teal, Red और प्योर ब्लैक कलर में फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon) और कंपनी की ऑफिशियल साइट से 1,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।

इसके अलावा AmpVault V10 पावरबैंक (powerbank) 10000 mAh कैपिसिटी (battery capacity) के साथ लॉन्च किया गया है। इसे भी फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेजन (Amazon) और कंपनी की साइट से सिर्फ 1,099 रुपये में खरीदने का मौक़ा मिल रहा है। यह पावरबैंक (powerbank) 22.5W चार्जिंग को सपोर्ट करता है। सिंगल चार्जिंग में इसके जरिये 5000 mAh बैटरी वाले फोन को दो बार फुल चार्ज किया जा सकता है। बैटरी कैपिसिटी (battery capacity) में यह भले ही छोटा है, लेकिन खूबियां इसमें अमूमन वही ऑफर की गई हैं, जो 20,000 mAh बैटरी वाले पावरबैंक में दी गई हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *