Casio ने पेश की मिनी डिस्प्ले से लैस स्पेशल रिंग, कीमत केवल इतनी….

admin
3 Min Read

CRW-001-1JR नाम की ये नई रिंग वॉच कैसियो की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए बनाई गई है।

केसियो की ये रिंग अपने डिस्प्ले वाली खूबी के लिए खासतौर पर बाकियों से अलग है।

इसमें डिस्प्ले है जिसमें अलार्म भी दिया गया है।

इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये रखी गई है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। पॉपुलर कंपनी Casio जो डिजिटिल वॉच बनाने के लिए फेमस है ;कम्पनी ने हाल ही में अपनी पहली रिंग साइज वाली वॉच (ring-sized watch) को पेश किया है। खास बात ये है कि इस रिंग में क्वासिक Casio डिजाइन के साथ एक छोटी स्क्रीन (screen) भी है जो टाइम दिखाती है। एक इंच से भी कम साइज की होने के बावजूद, नई रिंग वॉच में सेवेन-सेगमेंट वाली एलसीडी स्क्रीन (LCD screen) है जो घंटे, मिनट और सेकंड डिस्प्ले कर सकती है।

इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp स्टेटस अपडेट में कर सकते हैं किसी को भी मेंशन, जानें तरीका

इसमें तीन फिजिकल बटन भी हैं जो आपको अलग-अलग टाइम जोन में डेट या टाइम डिस्प्ले करने और स्टॉपवॉच फीचर (stopwatch feature) को एक्सेस करने की सुविधा देते हैं। रिंग वॉच (ring-sized watch) में स्टेनलेस स्टील से बने बेजेल (bezel) के साथ एक छोटा सा केस भी है। स्क्रीन में एक लाइट सोर्स है, जिसका इस्तेमाल अंधेरे में समय देखने के लिए किया जा सकता है। दिलचस्प बात ये है कि चूंकि रिंग वॉच में स्पीकर (speaker) नहीं है, इसलिए अलार्म बजने पर वॉच की स्क्रीन चमकती है।

Casio Ring Watch CRW-001-1JR Release Info | Hypebeast

Casio ring वैसे तो गैलेक्सी रिंग (Galaxy Ring) जैसे दूसरे डिवाइस के लिए एक अच्छा विकल्प लग सकती है, लेकिन ये स्लीप ट्रैकिंग (sleep tracking), हार्ट रेट मेजरमेंट या ब्लड ऑक्सीजन लेवल (blood oxygen level) मॉनिटरिंग जैसी कोई फिटनेस ट्रैकिंग फीचर (fitness tracking features) ऑफर नहीं करती है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी का कहना है कि Casio watch को रिंग-साइज में फुल मेटल डिजाइन के साथ डिटेल में रिप्रोड्यूस किया गया है। कैसियो का यह भी कहना है कि रिंग वॉच ‘डेली यूज’ के लिए वाटरप्रूफ (waterproof) है और इसमें एक रिप्लेसेबल बैटरी है जो आसानी से 2 साल तक चल सकती है। रिंग की साइज 20 मिमी है, लेकिन पैकेज में 19 मिमी और 18 मिमी इनर डायमीटर को स्पेसर से एडजस्ट कर सकते हैं।

Source: Google Photos

Casio ring; जिसे CRW-001-1JR नाम दिया गया है। ये दिसंबर में जापान (Japan) में 19,800 येन में उपलब्ध होगी, जो कि लगभग 10,810 रुपये के बराबर है। आपको बता दें कि भारतीय बाजार में boAt और Noise जैसी कंपनियां भी हैं जो अपनी स्मार्ट रिंग ऑफर करती हैं लेकिन ये डिस्प्ले के साथ नहीं आतीं। ऐसे में डिस्प्ले (display) वाली खूबी के चलते केसियो की ये रिंग बाकियों से अलग है।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *