Instagram के नियमों में बदलाव, अब व्यूज के हिसाब से सेट होगी वीडियो क्वालिटी

admin
3 Min Read

अगर किसी वीडियो को व्यू कम मिलता है तो वह उसकी क्वालिटी कम कर देती है।

कम गुणवत्ता वाला वीडियो इसलिए दिया जाएगा ताकि यह जल्दी लोड हो जाए।

Instagram के इस निर्णय से छोटे क्रिएटर्स की चिंता बढ़ी।

इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने किया अनाउंस।

टेक्नोलॉजी डेस्क। इंस्टाग्राम (Instagram) वीडियो क्वालिटी को लेकर अब बिल्कुल नए तरह से काम कर रही है, जिसके कारण कम लोकप्रियता (views) हासिल करने वाले वीडियो की क्वालिटी (video quality) प्रभावित होती है। इंस्टाग्राम (Instagram) के प्रमुख एडम मोसेरी (Adam Mosseri) ने बताया कि प्लेटफॉर्म प्रमुखता से हाई क्वालिटी में वीडियो (video) कंटेंट दिखाने का प्रयास करती है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram ने क्रिएटिव टूल्स का लेटेस्ट कलेक्शन किया लांच, जानें क्या है खास

हालांकि अगर किसी वीडियो को व्यू (views) कम मिलते हैं तो उसकी क्वालिटी कम कर दी जाती है और जिन वीडियो को व्यू अच्छा मिलता है उनकी क्वालिटी वही बनी रहती है। मोसेरी (Adam Mosseri) ने बताया कि Instagram उन क्रिएटर्स के लिए हाई क्वालिटी वाली वीडियो सेवाएं देती है, जिनके वीडियो (video) को अधिक व्यूज मिलते हैं। इससे छोटे क्रिएटर्स (creators) की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि उन्हें बड़े प्लेटफॉर्म के साथ प्रतिस्पर्धा करने में कठिनाई होती है। फिलहाल मेटा (Meta) ने कहा है कि यह वीडियो (video) की लोकप्रियता के आधार पर अलग-अलग तरीके से वीडियो को यूटिलाइज करती है जिससे कि संसाधनों का सही तरीके से उपयोग हो सके।

Instagram पर अपनाएं ये टेक जुगाड़, व्यूज की आ जाएगी बाढ़, बेहद आसान है प्रॉसेस - how to post higher quality video on instagram - Navbharat Times

Instagram के CEO एडम मोसेरी ने पुष्टि की है कि मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म वास्तव में वीडियो की गुणवत्ता (video quality) कम कर देता है यदि वीडियो को बहुत अधिक व्यू नहीं मिल रहे हैं। अपने Instagram पर AMA सत्र के दौरान, जिसे थ्रेड्स (Threads) पर एक उपयोगकर्ता ने पोस्ट किया। मोसेरी ने कहा, “सामान्य तौर पर हम उच्चतम क्वालिटी वाला वीडियो दिखाना चाहते हैं, लेकिन जब कोई चीज़ लंबे समय तक नहीं देखी जाती है तो हम कम गुणवत्ता वाले वीडियो (video) पर चले जाते हैं और फिर अगर इसे फिर से बहुत बार देखा जाता है तो हम उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो (video) को फिर से प्रस्तुत करेंगे।”

इंस्टाग्राम और थ्रेड्स हेड (Threads head) ने यह भी पुष्टि की कि इंस्टाग्राम धीमे इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) पर उपयोगकर्ताओं के लिए वीडियो की गुणवत्ता कम कर देता है। उन्होंने कहा, “अगर हम किसी को वीडियो धीमे इंटरनेट कनेक्शन (internet connection) पर दे रहे हैं तो हम उन्हें कम गुणवत्ता वाला वीडियो (video) देंगे ताकि यह जल्दी लोड हो जाए। तो यह निर्भर करता है, यह एक बहुत ही गतिशील प्रणाली है। हमारा लक्ष्य लोगों को उच्चतम गुणवत्ता वाली सामग्री दिखाना है जो हम कर सकते हैं।”

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *