‘बिग बॉस 17’ के पहले कैप्टन का हुआ चुनाव, इन दो कंटेस्टेंट में हुई थी जंग

admin
3 Min Read

मुंबई। ‘बिग बॉस 17’ (Bigg Boss 17) काफी इंट्रेस्टिंग सीजन रहा है। इस बार पूरा घर चार मकानों में बंटा है। इस बार शुरुआती हफ्ते से ही कई वाइल्ड कार्ड एंट्री (wild card entry) भी हुईं। बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) में कंटेस्टेंट के बीच पहला कॅप्टेन्सी टास्क हुआ है। पिछले एपिसोड दर्शकों के लिए काफी एंटरटेनिंग रहा था। अब शो के आने वाले एपिसोड में प्रतियोगी सीजन के पहले कैप्टेंसी टास्क के लिए तैयारी कर रहे हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-खुशी कपूर को मिली एक और फिल्म, सैफ अली के बेटे के साथ करेंगी रोमांस

‘बिग बॉस 17’ के पहले कैप्टन मुनव्वर फारुकी (munavar Faruqui) बन गए हैं। वह घर में हुए टास्क को जीत गए हैं और सीजन के पहले कैप्टन बन इतिहास रच दिया है। इसी के साथ मु्नव्वर के तमाम फैंस खुश हो गए हैं और ट्विटर पर जमकर उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं।

दिया गया था ये टास्क:

दरअसल बिग बॉस ने फैसला किया था कि दिमाग के कमरे से घर पर कौन शासन करेगा। हालांकि अब कंटेस्टेंट कप्तान बनने के लिए आपस में लड़ेंगे। साथ ही उस कंटेस्टेंट का सपोर्ट करेंगे जिसके बारे में उन्हें लगता है कि वह घर का एक बेस्ट कप्तान हो सकता है। दिमाग वाले मकान के सदस्यों जैसे मुनव्वर फारुकी (munavar Faruqui), अनुराग डोभाल, सनी आर्या, अरुण मशेट्टी, समर्थ जुरेल, ऐश्वर्या शर्मा, रिंकू धवन, जिग्ना वोरा और मन्नारा चोपड़ा को घर पर राज करने का मौका मिला।हालांकि, क्लासिक कैप्टन के साथ केवल एक कंटेस्टेंट को कप्तान बनने का विशेषाधिकार मिलेगा।

शो में अब होगा ये:

बिग बॉस ने 12 दिसंबर के एपिसोड में मुनव्वर फारुकी को मौका दिया कि वह चाहे तो घर में अपना धमाकेदार शो रख सकते हैं लेकिन इसके बदले उन्हें घर वालों को मनाना होगा। बिग बॉस ने घर वालों को बीबी कैरेंसी सभी घरवालों को दी, जिससे वह चाहे तो मुनव्वर के शो की टिकट खरीद सकते हैं या फिर लग्जरी राशन। ऐसे में मुनव्वर घरवालों को मनाने में कामयाब होते हैं और उनका शो आयोजित होता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *