एंटरटेनमेंट डेस्क। वैसे तो दोस्ती पर तमाम गाने बने हैं लेकिन फिल्म सालार (Salaar) का जो लेटेस्ट गाना रिलीज हुआ है उसने दर्शकों का दिल ही जीत लिया है। अब आपकी फ्रेंडशिप सांग्स की लिस्ट में इजाफा होने वाला है और इस गाने की एंट्री होने वाली है। अब बहुत जल्द ही ये फिल्म भी रिलीज होने वाली है।
इसे भी जरूर पढ़ें-नए साल पर आ रही ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, एनिमल हो जाएगी चारो खाने चित्त
इन दिनों साउथ के सुपरस्टार प्रभास (superstar Prabhas) की अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ (Salaar) को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म की रिलीज से पहले इसका पहला गाना रिलीज किया गया है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। आपको बता दें इस फिल्म के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी थी और अब काफी समय से इसके गानों का इंतजार हो रहा था। अब फाइनली फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है ,जो काफी इमोशनल सॉन्ग है और दोस्ती पर बेस्ड है।
ये है वो हार्ट टचिंग गाना:
सालार पार्ट 1 सीजफायर के फैन्स का इंतजार उस वक्त खत्म हुआ जब फिल्म का पहला गाना “सूरज ही छांव बनके” यूट्यूब पर रिलीज हुआ। अलग-अलग भाषाओं में ये गाना रिलीज किया गया है। ऐसे में हिंदी में भी इसे शेयर किया गया है और गाना वाकई शानदार है। शांत म्यूजिक के साथ दोस्ती की कहानी और उसकी अहमियत को बयां करता सालार का ये गाना दिलों को छू जाता है।
क्या बोले फैंस :
दोस्ती पर आधारित ये गाना बेहद शांत म्यूजिक है, जो बेहद शांति देता है। वहीं, फैंस भी इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ये गाना मेरे दिल को छू गया। दूसरे यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही शानदार है… हर पल रोंगटे खड़े हो जाते हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि ये मुझे बहुत पसंद आया। इस तरह के कमेंट्स अब यूजर इस गाने पर कर रहे हैं।