खुशखबरी! BSNL ने घटा दी 1999 वाले प्लान की कीमत, मिलेंगे कई बेनिफिट

admin
3 Min Read

कंपनी दीवाली ऑफर के तहत ग्राहकों को सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही है।

बीएसएनल के दीवाली ऑफर के तहत 1999 रुपये वाले प्लान पर 100 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा है।

इसमें 365 दिन की वैलिडिटी के लिए कुल 600 जीबी डेटा रोलआउट किया जाता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। भले ही दीवाली बीत चुकी है, लेकिन टेलीकॉम कंपनी बीसएनएल (BSNL) अभी भी ऑफर्स की बारिश कर रही हैं। BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक प्लान की कीमतों को कम कर दिया है। कंपनी दीवाली ऑफर (Diwali offer) के तहत ग्राहकों (customers) को सस्ता रिचार्ज प्लान (recharge plan) ऑफर कर रही है।

इसे भी जरूर पढ़ें-डेटा चोरी से बचने के लिए Instagram में करें ये जरूरी सेटिंग

कंपनी के 1999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान (prepaid plan) को यूजर्स सस्ते दाम में एक्टिवेट करवा सकते हैं। ध्यान रखने वाली बात है कि यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए दिया जा रहा है। इसका लाभ लेना है तो ग्राहकों (customers) को जल्दी करनी होगी। जानकारी के मुताबिक BSNL द्वारा 1999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान (recharge plan) पर 100 रुपये का डिस्काउंट (discount) दिया जा रहा है।

BSNL द्वारा दिए जाने वाले इस डिस्काउंट (discount) के बाद अब आप मात्र 1899 रुपये में यह रिचार्ज करा सकते हैं। इस रिचार्ज (recharge plan) में अब आपको 1899 रुपये में ही कई बेनिफिट्स मिलने वाले हैं। इसके साथ ही इस शानदार रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी (recharge plan validity) 365 दिनों के लिए रहने वाली है। यानी आप मात्र 1899 रुपये में ही साल भर के लिए रिचार्ज करवा सकते हैं। वहीं इस रिचार्ज के चलते कई बड़ी टेलीकॉम कंपनियों (telecom companies) के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।

वहीं इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) में मिलने वाले फायदे की बात करें तो इसमें BSNL द्वारा 365 दिनों की वैधता दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में 600GB जीबी डेटा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इतना ही नहीं यूजर्स इस रिचार्ज प्लान में प्रतिदिन 100 एसएमएस (SMS) और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (unlimited free calling) भी कर सकेंगे। जबकि इस रिचार्ज प्लान को Airtel के 1999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान से कम्पेयर करें तो Airtel में आपको महज 24 जीबी डेटा मिलता है। इसके अलावा कंपनी BSNL Selfcare App के जरिये कई तरह के रिचार्ज प्लान्स पर 2 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *