फोन चार्ज होने में अमूमन 2 घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगता।
ज्यादातर ऐसा होता है कि खराबी फोन में नहीं बल्कि चार्जर में होती है।
अगर फोन के साथ आया चार्जर खराब हो गया हो तो ऑरिजनल चार्जर ही खरीदें।
फोन के सॉफ्टवेयर में खराबी की वजह से भी चार्जिंग स्लो हो सकती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Smartphone के आने से बहुत से काम आसान हो गए हैं, कई काम तो फोन के जरिए ही निपट जाते हैं लेकिन मोबाइल (mobile) फोन तभी काम करता है जब फोन (phone) की बैटरी चार्ज हो। बहुत से लोगों की शिकायत होती है कि फोन को चार्ज करने के लिए लगाया लेकिन फोन बहुत ही स्लो चार्ज (slow charging) होता है। क्या आप लोग जानते हैं कि आखिर फोन (phone) किस वजह से धीमी स्पीड से चार्ज होने लगता है?
इसे भी जरूर पढ़ें-अब WhatsApp स्टेटस में भी लगा सकेंगे गाने, यहां जानें तरीका
सबसे पहले ये देखें कि आपका चार्जर या उसका केबल (cable) खराब तो नहीं हो गया। अगर आपके मोबाइल फोन (phone) का चार्जर या केबल खराब हो गया है तो आपका फोन स्लो चार्ज हो सकता है। इसके अलावा अगर डेटा केबल भी खराब है तो भी स्लो चार्जिंग (slow charging) की समस्या हो सकती है। दूसरे केबल (cable) या फिर चार्जर से फोन को चार्ज करके चेक करें। अगर दूसरे चार्जर या केबल से फोन तेजी से चार्ज हो रहा है तो तत्काल अपने मोबाइल फोन के चार्जर या फिर केबल को बदल दीजिये।
-इसके अलावा बहुत से लोग इस तरह की गलती करते हैं कि फोन को चार्ज पर तो लगा देते हैं लेकिन साथ ही साथ फोन (phone) को भी चलाते रहते हैं। मोबाइल चार्ज करते वक्त इस तरह की गलती करना बंद करें।
-चार्जिंग पोर्ट (charging port) में अगर धूल या फिर गंदगी जमी हुई है तो भी आपका फोन तेजी से चार्ज होने के बजाय स्लो स्पीड में चार्ज (slow charging) होगा। अगर आपको स्लो चार्जिंग की दिक्कत आ रही है तो एक बार ये जरूर चेक कर लें कि कहीं चार्जिंग पोर्ट (charging port) में गंदगी तो नहीं है। अगर गंदगी नजर आ रही है तो घर के नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग की दूकान या फिर कंपनी के ऑथोराइज्ड सर्विस सेंटर (service center) जाकर इसे क्लीन करवाएं।
-धीरे-धीरे फोन (phone) की क्षमता कम होने लगती है जिस कारण फोन स्लो चार्ज होने लगता है, अगर बैटरी खराब हो चुकी है तो भी आपके फोन में स्लो चार्जिंग (slow charging) की दिक्कत हो सकती है। स्लो चार्जिंग की दिक्कत होने पर फोन की बैटरी को चेंक करवाएं और अगर बैटरी खराब है तो तुरंत बैटरी (battery) को चेंज करवाएं।