iOS 18.2 Developer Beta 1अपडेट रिलीज, इन डिवाइस को मिलेगा फायदा

admin
3 Min Read

iOS 18.2 Developer Beta 1 के फीचर्स हैं शानदार।

कंपनी ने iOS 18.1 अपडेट को अभी तक रिलीज नहीं किया है।

इसमें यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से एआई जेनेरेटेड इमेज तैयार कर पाएंगे।

यह एपल के सिरी को और भी एडवांस बनाएगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क। काफी लंबे समय से इंतजार किये जा रहे अपडेट हो डेवलपर्स के लिए Apple ने iOS 18.2 developer beta 1 रिलीज कर दिया है। हालांकि कंपनी ने iOS 18.1 अपडेट को अभी तक रिलीज नहीं किया है। एपल का यह सॉफ्वेयर अपडेट (software update) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर से लेस Apple Intelligence के साथ आना है, जिसका काफी लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Google ने रिलीज किया Android 15, अब मिलेंगे नए फीचर्स और बेहतर सुरक्षा

कंपनी ने अपने एनुअल डेवलपर्स इवेंट WWDC 2024 में iOS 18.2 developer beta 1 से पर्दा उठाया था। एपल के एआई फीचर्स की बात करें तो इसमें प्लेग्राउंड, जेनोमोजी, चैटजीपीटी (ChatGPT) इंटीग्रेशन जैसे कई फीचर को इसमें शामिल किया गया है। iOS 18.2 Developer Beta 1 अपडेट को वेब पेज समराइजेशन और ऑटोमेटिक वीडियो मेकर (automatic video maker) और राइटिंग टूल जैसे फीचर के साथ रिलीज किया गया है। इसके साथ ही यह अपडेट इमेज प्लेग्राउंड जैसे फीचर के साथ आता है। इसमें यूजर्स टेक्स्ट प्रॉम्प्ट (text prompts) की मदद से एआई जेनेरेटेड इमेज (AI generated images) तैयार कर पाएंगे।

एप्पल इंटेलिजेंस पब्लिक बीटा 18.1 आ गया है; डाउनलोड करने का तरीका जानें | T

इसके साथ ही इसमें ( iOS 18.2 developer beta 1) कस्टमाइज्ड इमोजी (emojis) तैयार करने वाला Genmoji टूल भी दिया गया है। इस टूल को मैसेज, नोट्स, कीनोट्स और दूसरे ऐप्स में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही डेवलपर्स बीटा में ChatGPT का इंटीग्रेशन भी किया गया है। यह एपल के सिरी को और भी एडवांस बनाएगा।

Apple Intelligence के फीचर्स के साथ कंपनी ने नए अपडेट में कुछ और भी बदलाव किए हैं। इनमें मेल एप्लिकेशन (mail application) और डिजाइन में कुछ बदलाव किया गया है। ये सभी फिचर फिलहाल इंग्लिश में उपलब्ध हैं। फिलहाल iPhone 16 सीरीज के साथ-साथ iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के लिए एपल का लेटेस्ट डेवलपर बीटा 1 अपडेट ( iOS 18.2 developer beta 1) को लाया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि एपल ने पब्लिक बीटा अभी तक रिलीज नहीं किया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *