BSNL ने 4G नेटवर्क शुरू कर दिया है और अब जल्द ही 5G भी लाने वाला है।
इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है।
यह रिचार्ज प्लान 3,599 रुपये में आता है।
कोई दूसरी टेलिकॉम कंपनी इतने सस्ते में रिचार्ज प्लान नहीं पेश करती है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने देश के बहुत सारे शहरों में अपना 4G नेटवर्क शुरू कर दिया है और अब जल्द ही 5G भी लाने वाला है। अब BSNL ने एक खास रिचार्ज प्लान (recharge plan) पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 395 दिनों की वैधता मिलती है। यह रिचार्ज प्लान (recharge plan) 3,599 रुपये में आता है। बीएसएनएल (BSNL) के अलावा कोई दूसरी टेलिकॉम कंपनी (telecom company) इतने सस्ते में रिचार्ज प्लान नहीं पेश करती है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Google ने रिलीज किया Android 15, अब मिलेंगे नए फीचर्स और बेहतर सुरक्षा
बीएसएनएल (BSNL) के इस प्लान से जियो और एयरटेल (Airtel) जैसी कंपनियों को जोरदार टक्कर मिल रही है। बीएसएनएल के 3599 रुपये वाले प्लान की खासियत ये है कि इसमें यूजर को रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग (unlimited calling) की सुविधा मिलती है और इसके साथ ही रोजाना 2 जीबी डेटा (data) दिया जाता है।
(BSNL) के इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही गेम्स, म्यूजिक और एंटरटेनमेंट (entertainment) की सुविधा मिलती है। जियो की तरफ से भी 3599 रुपये में रिचार्ज प्लान (recharge plan) पेश किया जाता है। ऐसे में जान लेते हैं कि आखिर दोनों प्लान में क्या अंतर है और आपके लिए कौन सा प्लान बेहतर है? जियो के 3,599 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को रोजाना 2.5 जीबी हाई स्पीड डेटा (high speed data) दिया जाता है।
इस तरह यूजर्स को कुल 912 जीबी डेटा (data) मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलती है। यह प्लान रोजाना 100 मुफ्त SMS की सुविधा के साथ आता है। इस प्लान (recharge plan) में 365 दिनों की वैधता मिलती है, जो कि बीएसएनएल (BSNL) के 3599 रुपये वाले प्लान से कम है। हालांकि दूसरी तरफ जियो प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा मिलती है, जिसके लिए कंपनी कोई चार्ज नहीं करती है। ऐसे में अगर आप ज्यादा दिनों की वैधता चाहते हैं, तो आपको बीएसएनएल प्लान सेलेक्ट करना चाहिए।