रिलायंस जियो की तरफ से आपको 91 रुपये वाले प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी।
91 रुपये वाले जियो प्लान के साथ जियो टीवी, Jio Cinema और फोटो-वीडियो सेव करने के लिए जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलेगा।
इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस का बेनिफिट मिलेगा
डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps कर दी जाएगी।
टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप भी Reliance Jio के प्रीपेड यूजर हैं तो आप भी 91 रुपये वाले सस्ते प्लान (plan) का फायदा उठा सकते हैं। 100 रुपये से भी कम कीमत में आने वाले इस प्लान के साथ न केवल आपको हर दिन हाई स्पीड डेटा (high speed data) मिलेगा बल्कि यह अर्फोडेबल प्लान आपको अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग (unlimited free calling) और कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स भी ऑफर करेगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram के नियमों में बदलाव, अब व्यूज के हिसाब से सेट होगी वीडियो क्वालिटी
Airtel या फिर Vodafone Idea उर्फ Vi के पास रिलायंस जियो (Jio) जैसा 91 रुपये वाला सस्ता प्लान तो नहीं है लेकिन एयरटेल और वीआई यूजर्स (Airtel and Vi users) के पास 98 रुपये वाले सस्ते प्लान (plan) का ऑप्शन है। चलिए आपको बताते हैं जियो (Jio) के इस सबसे सस्ते 91 रुपये और एयरटेल-वीआई के 98 रुपये वाले प्लान के बारे में सब कुछ विस्तार से।
91 रुपये वाले इस (Jio) प्लान के साथ आप लोगों को हर रोज 100 एमबी हाई-स्पीड डेटा और 200 एमबी डेटा का फायदा मिलेगा। इस हिसाब से ये प्लान आपको कुल 3 जीबी हाई-स्पीड डेटा (high-speed data) ऑफर करेगा। इसके अलावा किसी भी नेटवर्क (लोकल और एसटीडी) पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 50 एसएमएस का बेनिफिट मिलेगा। रिलायंस जियो की तरफ से आपको 91 रुपये वाले प्लान के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। डेटा, कॉलिंग और एसएमएस (SMS) के अलावा इस सस्ते प्लान के साथ प्रीपेड यूजर्स (prepaid users) को कुछ एक्स्ट्रा फायदे भी मिलते हैं।
91 रुपये वाले जियो (Jio) प्लान के साथ जियो टीवी, Jio Cinema और फोटो-वीडियो सेव करने के लिए जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस मिलेगा। एक बात जो ध्यान देने वाली है वह यह है कि डेटा लिमिट पूरी होने के बाद स्पीड कम होकर 64kbps कर दी जाएगी। बता दें कि ये प्लान JioPhone यूजर्स के लिए उपलब्ध है। 98 रुपये वाले एयरटेल प्लान (Airtel plan) के साथ प्रीपेड यूजर्स को 5 जीबी हाई-स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा। गौर करने वाली बात यह है कि ये डेटा पैक है, इसका मतलब इस प्लान के साथ आपको केवल डेटा का ही फायदा मिलेगा। इस प्लान के साथ आपको विंक म्यूजिक (Wink Music) का प्रीमियम एक्सेस दिया जाएगा।