एंटरटेनमेंट डेस्क। इस साल के आखिरी महीने में बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी फिल्म मानी जा रही सालार रिलीज होने जा रही है। जहां एक तरफ सालार 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है, वहीँ इस फिल्म का सामना शाहरुख खान की डंकी से होगा क्योंकि डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
इसे भी जरूर पढ़ें-सालार और डंकी में शुरू हुई स्क्रीन्स की जंग, क्रिसमस क्लैश का दिखेगा रंग
बात करें अगर प्रभास की फिल्म सालार की तो इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बिग बजट फिल्म के लिए प्रभास ने मोटी रकम वसूली है। फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो श्रुति हासन फिल्म की फीमेल लीड हैं। वहीं पृथ्वीराज सुकुमारन भी फिल्म में वर्धराज मन्नार की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा जगपति बाबू, मधु गुरुस्वामी और ईश्वरी राव भी अहम किरदारों में हैं।
प्रभास ने ली इतनी फीस :
आपको बता दें फिल्म ‘सालारः पार्ट वन- सीजफायर’ का बजट 400 करोड़ रुपये है। न्यूज 18 और जी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म के लिए प्रभास को 100 करोड़ रुपये फीस मिली है। इसके साथ ही वो फिल्म के प्रॉफिट से 10 प्रतिशत हिस्सा भी लेंगे। बता दें कि सालार के बाद प्रभास दीपिका पादुकोण, कमल हासन और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आएंगे। कल्कि भी बड़े बजट की पैन इंडिया फिल्म है।
अन्य स्टारकास्ट ने वसूली इतनी रकम :
प्रभास के बाद अगर बात फिल्म में श्रुति हासन की करि जाये तो वो प्रभास के अपोजिट नजर आएंगी और बताया जा रहा है कि उन्हें 8 करोड़ रुपये फीस मिली है। पृथ्वीराज सुकुमारन की करें तो फिल्म में उनका रोल छोटा है। सालार के लिए पृथ्वीराज को 4 करोड़ रुपये मिले हैं। पृथ्वीराज और श्रुति के अलावा फिल्म में जगपति बाबू भी नजर आएंगे और रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें इसके लिए 4 करोड़ रुपये फीस मिली है।
फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है, जो इससे पहले केजीएफ और केजीएफ चैप्टर 2 से दर्शकों के दिलों के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर राज कर चुके हैं। वहीं प्रशांत नील के खाते में केजीएफ 3 भी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म सालार पार्ट वन सीजफायर को निर्देशित करने के लिए प्रशांत नील ने भी मोटी रकम ली है। बताया जा रहा है कि उन्हें फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये फीस मिली है।