मनोज बाजपेयी की क्राइम थ्रिलर सीरीज इस दिन OTT पर होगी रिलीज

admin
2 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। अगर आप क्राइम थ्रिल्स (crime thriller) में रुचि रखते हैं तो एक बेहद दमदार और बेमिशाल एक्टिंग से लबरेज सीरीज जल्द ही ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने वाली है। मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpai) की अगली सीरीज का पोस्टर सामने आ गया है, जिसका टाइटल है ‘किलर सूप’। इस सीरीज में मनोज के साथ-साथ एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (konkana sen sharma)!भी नजर आने वाली हैं।

इसे भी जरूर पढ़ें-हैरी पॉटर से मिली मृणाल ठाकुर, देखते ही बोली-‘I love you’, वायरल हुई तस्वीर

कुछ ऐसी होगी कहानी-

इस वेब सीरीज (web series) की कहानी एक होम शेफ की है। जिसमे मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और कोंकणा सेन शर्मा के अलावा नासिर, सयाजी शिंदे लीड रोल में नजर आने वाले हैं। वेब सीरीज ‘किलर सूप’ में क्राइम के साथ कॉमेडी का भी तड़का है।

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेन शर्मा की इस वेब सीरीज का निर्देशन और सह-लेखन अभिषेक चौबे ने किया है। वेब सीरीज एक महत्वाकांक्षी लेकिन होम शेफ की कहानी बताती है। जो अपने पति की जगह अपने प्रेमी उमेश को लाने के लिए एक विचित्र योजना बनाती है। ये एक बेहद मजेदार और सस्पेंस से भरी वेब सीरीज होने वाली है।

इस दिन होगा आपका इंतजार खत्म-

नेटफ्लिक्स इंडिया की सीरीज निदेशक तान्या बामी ने कहा कि, 2023 में हमारी सीरीज को जो प्यार और पहचान मिली है, वो जबरदस्त और उत्साहवर्धक है। 2024 में हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि, दर्शकों को नेटफ्लिक्स पर उनकी सर्वश्रेष्ठ कहानियां मिलती रहें।

यह भी पढ़ें-बॉबी देओल की फिल्म के लिए आपस में भिड़े दो OTT प्लेटफॉर्म, जानें पूरा माजरा

उन्होंने कहा कि अभिषेक का ‘किलर सूप’ हमारे लिए नए साल की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका है। अगर हम बात करें सीरीज की तो हनी त्रेहान और चेतना कौशिक द्वारा निर्मित 11 जनवरी को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *