OnePlus यूजर्स की मौज, इस फोन पर मिला OxygenOS 15 अपडेट; मिलेंगे ये फायदे

admin
3 Min Read

OnePlus 12R स्मार्टफोन के लिए OxygenOS 15 अपडेट रोलआउट होना शुरू हो गया है।

कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं।

वाइब्रेंट कलर और फुलर विजुअल्स होम स्क्रीन पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

एस्थेटिक लुक देने के लिए सिस्टम फंक्शन में नए आइकन जोड़े गए हैं।

टेक्नोलॉजी डेस्क। OnePlus ने OnePlus 12R स्मार्टफोन के लिए OxygenOS 15 अपडेट को भारतीय यूजर्स के लिए रोलआउट करना शुरू कर दिया है। OxygenOS 15 अपडेट यूरोप (Europe) और कई दूसरे देशों में भी मिलना शुरू हो गया है। स्मार्टफोन (smartphone) का परफॉर्मेंस के बेहतर करने के लिए इसमें कई नए फीचर्स (features) को शामिल किया गया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-सैमसंग के इस शानदार फोन पर मिल रही तगड़ी डील; सीधे-सीधे 47,000 का डिस्काउंट

नया अपडेट OxygenOS 15 मिलने से फोन का परफॉर्मेंस काफी अच्छा हो गया है। नया अपडेट मिलने के बाद फोटो एडिटिंग (photo editing) अब ज्यादा बेहतर तरह से की जा सकती है। कैमरा (camera) और फिल्टर के बीच इंटीग्रेशन को बढ़ाया गया है, जिससे फोटो में पहले से अप्लाई फिल्टर को पोस्ट-एडिटिंग (post-editing), बदलने या हटाने की परमिशन मिलती है।

OxygenOS 15 के फीचर्स (features) की बात करें तो नए फीचर्स रेंडरिंग और परफॉर्मेंस को बेहतर करते हैं। एडवांस पैरलल प्रोसेसिंग को स्मूथ बनाते हैं। मल्टीटास्किंग पहले से और भी आसान हो गई है। पैरलल प्रोसेसिंग (parallel processing) के जरिये विजेट, कॉन्पोनेंट्स और फोल्डर सीमलैस परफॉर्मेंस देते हैं। पूरे सिस्टम में एक समान स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस के लिए सिस्टम-वाइड स्वाइप इंटीग्रेशन का विस्तार किया गया है। नए क्राफ्टेड आइकन (crafted icons) के साथ होम स्क्रीन को नया डिजाइन मिला है। वाइब्रेंट कलर (Vibrant colors) और फुलर विजुअल्स होम स्क्रीन पहले से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

OnePlus 12 In India Gets The Highly Anticipated Android 15 And OxygenOS 15  Update - Tech

OxygenOS 15 अपडेट में एस्थेटिक लुक देने के लिए सिस्टम फंक्शन में नए आइकन जोड़े गए हैं। नया स्प्लिट मोड नोटिफिकेशन ड्रॉअर को सेफरेटली एक्सेस करने की परमिशन देता है। क्विक सेटिंग (Quick Settings) लेफ्ट राइट स्विच को आसान बनाती है। नया ‘चार्जिंग लिमिट’ फीचर (feature) 80% बैटरी चार्ज होने पर इंडिकेट करता है। जिससे बैटरी लाइफ और डीग्रेशन करने में मदद मिलती है।

बैटरी प्रोटेक्शन को मजबूत करने के लिए वनप्लस ने अपडेट में बैटरी प्रोटेक्शन रिमाइंडर फीचर भी पेश किया है। यूनीक विजुअल एक्सपीरियंस देने के लिए इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और लॉक स्क्रीन क्लॉक स्टाइल दिए गए हैं। होम स्क्रीन में शामिल हुए क्लॉक विजेट अपने हिसाब से कस्टमाइज करने की सुविधा ऑफर करते हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *