आ गया OnePlus स्मार्टफोन यूजर्स के लिए Android 15 से लैस OxygenOS 15 अपडेट

admin
3 Min Read

वनप्लस का यह यूजर इंटरफेस लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर आधारित होगा।

नए ऑपरेटिंग सिस्टम को काफी रिफाइन किया गया है।

यह अब तक का सबसे फास्ट और यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है।

OxygenOS 15 में यूजर्स को लॉक स्क्रीन के लिए कई कस्टमाइजेशन ऑप्शन मिलेंगे।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अभी हाल ही में android 15 के लांच के बाद अब OnePlus ने अपने लेटेस्ट सॉप्टवेयर अपडेट OxygenOS 15 को ऑफिशियली रिलीज कर दिया है। वनप्लस (OnePlus) का यह यूजर इंटरफेस लेटेस्ट एंड्रॉइड 15 पर आधारित है। यह अपडेट कई नए फीचर्स (features) के साथ-साथ एआई (AI) से लैस है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Google ने रिलीज किया Android 15, अब मिलेंगे नए फीचर्स और बेहतर सुरक्षा 

कंपनी का दावा है कि अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) यूजर्स को इंडस्ट्री फर्स्ट फास्ट और स्मूद एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। इसके साथ ही इस अपडेट को स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया गया है। हालांकि रिलीज के बाद OnePlus ने एलान किया है कि कंपनी के यूजर लेटेस्ट OxygenOS 15 को आज शाम यानि 24 अक्टूबर को शाम 9.00 PM बजे से डाउनलोड कर पाएंगे। वनप्लस (OnePlus) ने दावा किया है कि उसने अपने इस सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) को लेकर काफी गहरी रिसर्च की है, जो उसके यूजर्स पर आधारित है। नए ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) को काफी रिफाइन किया गया है।

नया इंटरफेस स्मूद एनीमेशन के साथ यूजर्स को सीमलेस एक्सपीरियंस ऑफर करेगा। इसके साथ ही वनप्लस का यह भी कहना है कि यह अब तक का सबसे फास्ट और यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम (operating system) साबित होगा। OxygenOS 15 सॉफ्टवेयर अपडेट (software update) से यूजर्स की मल्टीटास्किंग, प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिविटी पहले से और बेहतर हो जाएगी। कंपनी का यह भी कहना है कि यह यूजर्स की जरूरत के मुताबिक उन्हें स्मार्ट सॉल्यूशन ऑफर करेगा। इसके साथ ही यूजर्स फोन में पहले से ज्यादा पर्सनलाइज्ड और इफिशिएंट स्मार्टफोन एक्सपीरियंस मिलेंगे।

इसके साथ ही OxygenOS 15 के साथ OnePlus अपने यूजर्स के लिए लेटेस्ट AI फीचर भी लेकर आएगा। कंपनी का कहना है कि OxygenOS 15 स्मार्टफोन बेहतर स्पीड, परफॉर्मेंस और इंटेलिजेंस का परफैक्ट कॉम्बिनेशन होगा।

OxygenOS 15 अपडेट को लेकर बताया गया है कि काफी हद तक एपल की तरह ही इसमें नया वॉल्यूम स्लाइडर दिया गया है। इसके अलावा इस वनप्लस (OnePlus) के स्मार्टफोन में Dynamic Island की तरह फीचर भी मिला है। नया अपडेट वनप्लस (OnePlus) के कैमरा ऐप में लाइव फोटो फीचर भी लेकर आया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *