HyperOS 2.0 अपडेट के साथ लांच हुआ POCO X7 Pro, फीचर्स दमदार

admin
3 Min Read

इसमें AI-जनरेटेड वॉलपेपर के साथ डायनेमिक लॉक स्क्रीन की सुविधा मिलेगी।

हाइपरकनेक्ट फीचर से आप कनेक्टेड Xiaomi टैबलेट से Xiaomi फोन को कंट्रोल कर सकते हैं।

इसमें 90W चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी जैसी खूबियां मिल सकती हैं।

फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बैटरी है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। ऐसे तो तमाम अपडेट से लैस एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन होते हैं लेकिन Xiaomi 15 पहला ऐसा फोन है जो HyperOS 2.0 अपडेट के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन को चाइना (China) में लॉन्च किया गया है। भारत में इस अपडेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन POCO X7 Pro होगा। क्योंकि शाओमी 15 के लॉन्च में अभी वक्त है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Google Map लाया टोल बचाने वाला फीचर, फ्लाईओवर को लेकर भी कन्फ्यूजन खत्म!

जानकारी के अनुसार शाओमी 15 को मार्च 2025 में लॉन्च किया जाएगा, लेकिन POCO X7 Pro को कंपनी इससे पहले ही लेकर आ रही है। इसे जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है। इस (HyperOS 2.0) अपडेट में कंपनी कई नए फीचर्स की पेशकश करने वाली है। HyperOS 2.0 अपडेट से यूजर्स का यूजिंग एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाएगा।

नए अपडेट में एआई फीचर्स (AI features) का भी ठीक-ठाक समागम रहने वाला है। इसमें एनिमेटेड वॉलपेपर (wallpaper), वॉलपेपर पर डेप्थ इफेक्ट जोड़ना, स्केच को पेंटिंग में बदलना, टेक्स्ट बनाना जैसे काम कर पाएंगे। साथ ही ट्रांसक्रिप्शन, समरी, स्पैम/फेस-स्वैप्ड स्कैम कॉल (scam call) अलर्ट और जेस्चर-आधारित वीडियो इफेक्ट की सुविधा इसमें मिलेंगी। पिछले महीने एक रिपोर्ट में कहा गया था कि अपकमिंग फोन Redmi Note 14 Pro का रीब्रांडेड है। अगर इसे सही माने तो इसमें 90W चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी (battery) जैसी खूबियां मिल सकती हैं।

अब अगर इस फोन (POCO X7 Pro) के फीचर्स की बात करें तो इसमें FHD+ रेजोल्यूशन, 3,000 निट्स पीक ब्राइटनेस, डॉल्बी विजन और विक्टस 2 प्रोटेक्शन के साथ 6.67-इंच की एमोलेड स्क्रीन है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास (Corning Gorilla Glass) का प्रोटेक्शन मिला हुआ है। (POCO X7 Pro) फोन में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का 2.5x टेलीफोटो जूम कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड स्नैपर है। फ्रंट में 20MP का सेल्फी शूटर है। फोन में परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 SoC है। ऑक्टा-कोर प्रोसेसर (octa-core processor) को Adreno 710 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में 90W वायर्ड चार्जिंग के साथ 6,200mAh की बैटरी है। जो सिंगल चार्जिंग में एक दिन आराम से चल सकती है।

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *