काम वाली बाई के पैर छूती हैं रश्मिका मंदाना, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

द राइज की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना दिखने में जितनी खूबसूरत हैं, उनका दिल भी उतना ही सुंदर है। एक्ट्रेस जब भी अपने घर पर होती है अपने बड़े बुजुर्गों के पैर छूती है। इतना ही नहीं, रश्मिका अपने घर पर काम करने वाली बाई के भी पैर छूती हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया है। रश्मिका मंदाना ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया कि जब भी वो अपने घर जाती हैं तो वहां काम करने वाली हेल्पर के पैर छूती हैं।

इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा- मैं इसलिए ऐसा करती हूं, ताकि किसी को ये न लगे कि उनके साथ कोई भेदभाव कर रहा है। मेरे लिए हर छोटी-बड़ी चीज बहुत मायने रखती है। जिंदगी में छोटी-छोटी चीजें करने से मन को बहुत खुशी मिलती है। रश्मिका ने आगे कहा- मैं घर पर सबके पैर छूती हूं, ताकि उन्हें सम्मान दे सकूं। फिर चाहे मेरे घरवाले हों, या हेल्पर। मैं किसी में कोई फर्क नहीं रखती, सबको बराबर इज्जत देती हूं।

Leave a Comment