सलमान ने धर्मेंद्र को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश, धर्मेंद्र ने कहा ‘शुक्रिया’

admin
3 Min Read

मुंबई। जन्मदिन किसी का भी हो होता विशेष है। इसी तरह दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) ने 8 दिसंबर को अपना 88वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर कई लोगों ने उनको अपने-अपने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी। जिसमें बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) का नाम भी शामिल है।

इसे जरूर पढ़ें-जूस की दुकान चलाने वाले इस युवा ने जीता मास्टरशेफ इंडिया- 8 का खिताब

भाईजान (Salman Khan) ने धर्मेंद्र (Dharmendra) को बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी, जिसकी चर्चा इस वक्त बॉलीवुड गलियारें से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही है। सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर धर्मेंद्र (Dharmendra) को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक तस्वीर शेयर की है।

क्या है इस वायरल तस्वीर में:

सलमान और धर्मेंद्र (Dharmendra) की ये तस्वीर बिग बॉस के मंच की है जिसमे दोनों एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ सलमान ने लिखा कि, जन्मदिन मुबारक हो धरम जी। बता दें कि, इससे पहले भी सलमान खान (Salman Khan)धर्मेंद्र को लेकर अपना प्यार और सम्मान जाहिर कर चुके हैं। वो सार्वजनिक तौर पर भी ऐसा कई मौकों पर कर चुके है। सलमान खान धर्मेंद्र (Dharmendra) का बहुत सम्मान करते हैं और पूरे दिल से मानते हैं। वहीं धर्मेंद्र भी सलमान के प्रति अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं।

अगर हम बात करें धर्मेंद्र की तो उन्होंने अपनी जिंदगी के 88 साल पूरे कर लिए हैं। धर्मेंद्र अपने समय के ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने अलग—अलग जॉनर की कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। उनकी फिल्मों को आज भी पसंद किया जाता है। सिर्फ इतना ही नहीं उम्र के इस पड़ाव में भी वो फिल्मों में काम कर रहे हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ है जिसमे उनके अलावा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा वो इन दिनों अपने बेटों बॉली देओल और सनी देओल, पोते करण देओल के साथ फिल्म अपने के सीक्वल अपने 2 पर काम कर रहे हैं।

धर्मेंद्र ने कहा ‘शुक्रिया’:

फैंस उनके घर के बाहर जश्न मनाने के लिए पहुंचे, जिनके साथ सुपरस्टार ने बड़ा केक काटकर जश्न मनाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वहीं अब सुपरस्टार ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।

इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, दोस्तों, 88वें जन्मदिन पर आपकी प्यार भरे रिस्पॉन्स के लिए आप सभी को प्यार। वीडियो में उन्हें फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए देखा जा सकता है। सोफे पर बैठे धर्मेंद्र हाथ में एक फूलों का गमला और सिर में पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं और अपने अंदाज में फैंस को शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

Share This Article
3 Comments