सैम बहादुर ने पार किया 50 करोड़ का आंकड़ा

एंटरटेनमेंट डेस्क। विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर (Sam bahadur) ने दूसरे वीकेंड पर आखिरकार वो आंकड़ा छू ही लिया जिसकी उम्मीद की जा रही थी। अपनी धीमी रफ्तार से चलते हुए भी सैम बहादुर (Sam bahadur) ने 50 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। अभी भी फिल्म की कमाई जारी है।

इसे भी जरूर पढ़ें-Wedding Anniversary Special: यहां देखें अनुष्का-विराट की शादी की अनदेखी तस्वीरें

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (box office) पर धीरे धीरे बढ़त बनाई। हाल ही में एक दिसंबर को थिएटर्स में विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ (Sam bahadur) और रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ रिलीज हुई थी। जिसके बाद दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। एक तरफ दर्शक रणबीर कपूर के खूंखार अवतार की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर सैम बहादुर के रोल में विक्की कौशल (Vickey kaushal) दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो गए हैं।

देखिए आंकड़े:

रविवार को, इसने 7.70 करोड़ से अधिक का कलेक्शन (collection) किया और यह गुरुवार को आए 3.60 करोड़ से बहुत अच्छी वृद्धि है क्योंकि कलेक्शंस दोगुने से भी अधिक हो गए हैं। सैम बहादुर के दूसरे मंडे कलेक्शन की ओर नजर डाले तो बिजनेस में गिरावट आई। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने सोमवार को लगभग 2 करोड़ का नेट बिजनेस किया है। इसके साथ ही 11वें दिन सैम बहादुर ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 58.55 करोड़ का नेट बिजनेस कर लिया है।

आपको बता दें सैम बहादुर का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया है। वहीं, रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्की कौशल ने भारतीय सेना के चीफ सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। उनके साथ दंगल एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख भी फिल्म का हिस्सा हैं।

Leave a Comment