एंटरटेनमेंट डेस्क। रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) और ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) सिनेमाघरों में एक ही दिन 1 दिसंबर काे रिलीज हुई थीं। विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को बॉक्स ऑफिस पर टिके रहने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
जरूर पढ़ें ये-सलमान ने धर्मेंद्र को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश, धर्मेंद्र ने कहा ‘शुक्रिया’
‘एनिमल’ की धुआंधार कमाई के बावजदू ‘सैम बहादुर’ (Sam Bahadur) बॉक्स ऑफिस पर बहादुरी से टिकी हुई है। मेघना गुलजार (Meghna Gulzar) के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 38.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। पहले दिन से ही यह ‘एनिमल’ का डटकर सामना कर रही है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने 8वें दिन 3.25 करोड़ रुपये कमाए और यह अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस (box office) पर 42.05 करोड़ रुपये बटोर चुकी है। हालांकि, यह शुरुआती आंकड़े हैं, तो ऐसे में सही आंकड़े ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। इसी के साथ यह मूवी जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है। वहीं, इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म वर्ल्डवाइड हाफ सेंचुरी मार चुकी है। वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन (Worldwide collection) 53.8 करोड़ हो सकता है।
विक्की को मिल रही तारीफ:
इस फिल्म में विक्की (Vicky Kaushal) ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाया है। मूवी भले ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई नहीं कर रही हो, लेकिन फिल्म देखने के बाद हर किसी ने एक्टर के अभिनय की जमकर तारीफ की।
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इस सच्चे किरदार में अपने अभिनय कौशल को हर तरह से दर्शाने में खरे उतरे हैं। वह इस फिल्म की सबसे मजबूत कड़ी साबित हुए हैं। इसमें सान्या मल्होत्रा ने उनकी पत्नी का किरदार निभाया है, वहीं फातिमा सना शेख पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में दिखी हैं। वहीं, एडवर्ड सोनेनब्लिक, मोहम्मद जीशान अय्यूब, नीरज काबी, रिचर्ड भक्ति क्लेन जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए।