Dunki ​की रिलीज से पहले वैष्णो देवी मंदिर पहुंचे शाहरुख़ खान

admin
2 Min Read

मुंबई। शाहरुख खान अपनी अपकमिंग मूवी डंकी के लिए वैष्णो देवी दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान (Shahrukh khan) इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म इसी 21 दिसंबर को रिलीज होगी।

इसे भी पढ़ें-खुशी कपूर को मिली एक और फिल्म, सैफ अली के बेटे के साथ करेंगी रोमांस

इस फिल्म में शाहरूख खान (Shahrukh khan) के साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और बोमन ईरानी जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म डंकी की रिलीज से पहले शाहरूख खान माता वैष्णों देवी के दर माथा टेकने पहुंचे हैं। उन्हें बीते दिन यानी मंगलवार की सुबह देवी मां के दरबार में देखा गया था। सोशल मीडिया पर वीडियो भी सामने आया है। जिसमें शाहरूख खान (Shahrukh khan) काले चश्मे और उसी लकर की हुडी पहने दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता यहां जैकेट के साथ अपनी पहचान छिपाते नजर आ रहे हैं और वो सिक्योरिटी गार्ड से घिरे दिख रहे हैं।

Shahrukh khan reached at Maa Vaishno Devi Mandir in Katra Jammu | उमराह  करने के बाद शाहरुख खान ने मां वैष्णो देवी के दरबार में दी हाजरी, देखिए  PHOTOS | Hindi News,

तीसरी बार पहुंचे माता रानी के दरबार :

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 12 महीनों में तीसरी बार वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। बता दें इस साल की शुरुआत में पहली बार शाहरुख खान अपनी फिल्म पठान के रिलीज होने के कुछ समय पहले दर्शन करने के लिए यहां आए थे। जिसके बाद फिल्म जवान के रिलीज होने के कुछ समय पहले शाहरुख दोबारा माता के दर्शन करने के लिए आए। अब शाहरुख खान तीसरी बार फिल्म डंकी (Dunky) के हिट होने की मन्नत लेकर माता के दरबार आए हैं।

बता दें कि पिछले कई साल से शाहरुख खान एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे थे। इस साल रिलीज हुई उनकी दो फिल्में पठान (Pathan) और जवान (Jawan) ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन किया है। हाल ही में शाहरुख खान माता वैष्णो देवी के दरबार पहुंचे, जहां उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *