रणदीप हुड्डा की दुल्हनिया के साथ तमन्ना ने जमकर लगाए ठुमके, वीडियो देख नहीं रुकेंगे आपके पांव

admin
2 Min Read

मुंबई। बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने हाल ही में मुंबई ने अपना ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन रखा था। इस दौरान बॉलीवुड (bollywood) के तमाम बड़े चेहरे रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी को बधाई देने पहुंचे। वेडिंग रिसेप्शन में सबने खूब एंजॉय किया और जमकर थिरके।

यह भी पढ़ें-रणबीर के साथ तृप्ति के इंटिमेट सीन पर ये क्या बोल गए उनके पैरेंट्स

इसी बीच अब इस कपल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें रणदीप (Randeep Hooda) और उनकी पत्नी अपने रिसेप्शन पर डांस (dance)  करते हुए नज़र आ रहे हैं। अब लिन के डांस ने फैंस का दिल जीत लिया है।

लिन लैशराम (Lin lashram) और तमन्ना के डांस मूव्स ने जीता दिल-

रिसेप्शन में तमन्ना भाटिया ने रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की पत्नी लिन लैशराम के साथ दिल खोलकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें तमन्ना भाटिया और लिन लैशराम (lin lashram) जबरदस्त डांस करती दिखाई दे रही हैं। वहीं, तमन्ना और लिन लैशराम के डांस मूव्स (dance moves)  ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।

रणदीप और लिन ने भी किया डांस-

रिसेप्शन पार्टी (reception party) से एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमे लिन लैशराम अपने पति रणदीप की फिल्म हाईवे के गाने ‘पटाखा गुड्डी’ पर दिल खोलकर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। जिस तरह से लिन ने रणदीप के लिए डांस किया है वो देखकर फैंस भी अपना दिल हार बैठे हैं। उनका बेफिक्र अंदाज देखकर नेटीजनस अब उन पर प्यार लुटा रहे हैं। साथ ही कपल की केमिस्ट्री भी बेहद शानदार लग रही है। इन दोनों का प्यार देखकर अब यूजर्स इन्हें OG कपल का टैग दे रहे हैं। इस वीडियो को देख एक फैन ने लिखा, ‘कितना क्यूट है यार।’

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *