iPhone खरीदने का सपना जल्द होगा पूरा, Apple कर रहा iPhone SE 4 लाने की तैयारी

admin
3 Min Read

एपल LG Innotek के साथ मिलकर काम कर रहा है।

iPhone SE 4 को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone SE 4 में 6.06 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले होगा।

नए आईफोन में लेटेस्ट A18 SoC चिपसेट मिल सकता है।

टेक्नोलॉजी डेस्क। अब आपका iPhone खरीदने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है क्योंकि Apple इन दिनों सस्ते आईफोन मॉडल (iPhone model) पर काम कर रहा है। इसे अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी iPhone SE 4 को कई बदलावों के साथ लेकर आ रही है। पिछला iPhone SE 3 2022 में पेश किया गया था।

इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram से हट गया ये वाला फीचर, अब Auto Refresh से नहीं गायब होगी पोस्ट 

अब उम्मीद है कि कंपनी इसके नेक्स्ट जेन आईफोन मॉडल (next gen iPhone model) को लॉन्च करने की तैयारी में है। कहा गया है कि एपल बड़े पैमाने पर इसका प्रोडक्शन करने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एपल LG Innotek के साथ मिलकर काम कर रहा है, जो iPhone SE 4 के लिए कैमरा कंपोनेंट देगा। जानकारी के अनुसार दिसंबर में एलजी (LG) इस आईफोन के पुर्जे बनाना शुरू करने वाला है।

मार्च में इसके लॉन्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा नए iPhone में एक 48MP कैमरा होने की उम्मीद है, जो पुराने 12MP कैमरे से काफी बेहतर परफॉर्म करेगा। इसमें एक नया पावरफुल प्रोसेसर (processor), बड़ी बैटरी, एपल इंटेलिजेंस (Apple intelligence) फीचर्स, फेस अनलॉक, फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

जल्द ही बाजारों में उतर सकती है Apple की iPhone SE 4 सीरीज - News Express 24

iPhone SE 4 में 6.06 इंच का LTPS OLED डिस्प्ले होने की बात कही जा रही है। आपको बता दें iPhone SE 4 की स्क्रीन iPhone SE 3 की 4.7 इंच की LCD स्क्रीन से काफी हद तक बेहतर है। डिस्प्ले में 60Hz रिफ्रेश रेट, 2,532 x 1,170 पिक्सल का रिजॉल्यूशन, 800 निट्स की पीक ब्राइटनेस होगी। A15 बायोनिक की तुलना में यह चिप iPhone SE 3 बेहतर परफॉर्मेंस देती है। उम्मीद जताई जा रही है कि नए मॉडल में 3,279mAh की बैटरी होगी, जो iPhone SE 3 में मौजूद 2,018mAh की बैटरी से काफी अधिक है। उम्मीद है कि Apple का नया मॉडल वैश्विक लॉन्च के कुछ समय बाद ही भारत में भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

 

 

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *