लैपटॉप का स्लो होना या हैंग करना बहुत परेशान करता है।
टेम्प फाइल्स की वजह से भी लैपटॉप की स्पीड धीमी होने लगती है।
लैपटॉप की हार्ड ड्राइव पर बड़े साइज की फाइल्स को हटा दें।
अपने लैपटॉप का रोजाना वायरस स्कैन करें।
टेक्नोलॉजी डेस्क। लैपटॉप (laptop) का स्लो होना या हैंग करना बहुत परेशान करता है। यदि आप भी स्लो लैपटॉप (slow laptop) से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए है। अधिकतर लोग आजकल अपना काम लैपटॉप (laptop) पर करते हैं। लैपटॉप में अधिकतर डाटा (data) स्टोर रहता है और जरूरी काम के लिए भी यही गैजेट सबसे काम आता है। ऑफिस (office) में लैपटॉप से काम करने वालों के लिए तो यह सबसे जरूरी है।
इसे भी जरूर पढ़ें-Instagram के नियमों में बदलाव, अब व्यूज के हिसाब से सेट होगी वीडियो क्वालिटी
इस बीच अगर लैपटॉप (laptop) की स्पीड स्लो हो जाए तो पूरा काम रुक जाता है। अगर आपके लैपटॉप की स्पीड भी समय के साथ स्लो हो गई है तो नीचे दिए गए आसान उपायों से इसे बेहतर किया जा सकता है। आपके Laptop में जमा होने वाली Temp File को Temporary File के नाम से भी जाना जाता है। जब भी आप कोई ऐप्लिकेशन या फिर फाइल ओपन करते हैं तो सिस्टम में टेम्प फाइल क्रिएट होने लगती है। इन्हीं टेम्प फाइल्स (Temp File) की वजह से लैपटॉप की स्पीड धीमी होने लगती है।
-आपके लैपटॉप की हार्ड ड्राइव (hard drive) अगर फुल हो गई है या होने वाली है तो यह लैपटॉप के स्लो होने का एक कारण हो सकता है, इसलिए अपने लैपटॉप की हार्ड ड्राइव पर बड़े साइज की फाइल्स को तत्काल हटा दें।
-अगर आपके लैपटॉप (laptop) में वायरस या मैलवेयर (malware) आ जाता है तो इस कारण से भी लैपटॉप की स्पीड पर असर पड़ सकता है। अपने लैपटॉप का रोजाना वायरस स्कैन करें और लेटेस्ट या अपडेटेड सॉफ्टवेयर (Software) का उपयोग करें। एक अच्छा एंटीवायरस (antivirus) प्रोग्राम आपके लैपटॉप को सुरक्षित रखेगा और नकली वायरस और मैलवेयर (malware) को हटा देगा।
-आपके लैपटॉप की स्पीड को बढ़ाने के लिए सभी सिस्टम अपडेट्स (system updates) को नियमित रूप से चेक करें और इन्हें अपडेट करें। सॉफ्टवेयर और ड्राइवर अपडेट्स, सिस्टम को ठीक करने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा अपने लैपटॉप में अधिक RAM मेमोरी (RAM memory) जोड़ने के लिए विचार करें। अधिक मेमोरी के कारण लैपटॉप की काम करने की कैपेसिटी में बढ़ोतरी होती है।
-आपके लैपटॉप (laptop) के स्टार्टअप में जितने कम प्रोग्राम होंगे, उतनी ही तेज आपके लैपटॉप की स्पीड होगी। लैपटॉप स्टार्ट करते समय ध्यान रखें कि सिर्फ जरूरी प्रोग्राम्स ही स्टार्ट हों।