इंतजार हुआ खत्म, लॉन्च हो गया OnePlus 13; जानें खूबियां

यह पहला ऐसा फोन है जो क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ बाजार में आया है।

32MP का सेंसर और पीछे की तरफ 50MP (LYT-808) ट्रिपल कैमरा यूनिट भी इसमें है।

OnePlus 13 के तीन कलर ऑप्शन मिलेंगे।

पावरफुल प्रोसेसर है इसकी जान।

टेक्नोलॉजी डेस्क। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वनप्लस (OnePlus) ने अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 13 को लॉन्च कर ही दिया है। यह OnePlus 12 का सक्सेसर है। ब्रांड ने इस फोन को आज चाइनीज मार्केट (Chinese market) में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-डेटा चोरी से बचने के लिए Instagram में करें ये जरूरी सेटिंग

आपको बता दें यह पहला ऐसा फोन है जो क्वालकॉम के सबसे लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ बाजार में आया है। वनप्लस (OnePlus 13) का यह शानदार फोन तीन कलर में पेश किया गया है। पहला White Dawn जो लेटेस्ट सिल्क ग्लास टेक्नोलॉजी (silk glass technology) के साथ अच्छा इंप्रेशन जमाता है। दूसरा ब्लू मोमेंट है जो बेबीस्किन टेक्सचर पेश करने वाला पहला फोन है। वहीं, आखिर में ओब्सीडियन सीक्रेट एक एबोनी वुड ग्रेन ग्लास फिनिश के साथ आता है।

lo

वनप्लस 13 (OnePlus 13) में आगे की तरफ एक माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले और पीछे के पैनल पर एक सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल (circular camera module) है। पिछले मॉडल की तरह इसमें कैमरा मॉड्यूल डिवाइस के फ्रेम के साथ फ्यूज नहीं है। कैमरा आइलैंड में तीन लेंस और एक एलईडी फ्लैश (LED flash) यूनिट है जो स्क्वायर स्ट्रक्चर में सेट है। कैमरा मॉड्यूल से किनारे तक एक हॉरिजॉन्टल लाइन है। उस पर “H” (Hasselblad) का लोगो है।

इसमें 6.82 इंच 2K 120Hz BOE X2 स्क्रीन, स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप, 24 जीबी तक LPDDR5x रैम, 1 TB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गयी है। फोन OnePlus 13 में पावर के लिए 100W चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग (wireless charging) के साथ 6,000mAh की बैटरी दी गयी है। सेल्फी के लिए 32MP का सेंसर और पीछे की तरफ 50MP (LYT-808) ट्रिपल कैमरा यूनिट भी इसमें है। इसके अलावा फोन में ColorOS 15 बेस्ड एंड्रॉइड 15 है। साथ ही 0916T वाइब्रेशन मोटर और IP69 रेटेड चेसिस जैसे फीचर्स भी इसमें दिए गए हैं।

Leave a Comment