भूल भुलैया-3 में इस एक्ट्रेस के नाम पर लगी मुहर, शुरू होने वाली है शूटिंग

admin
2 Min Read

मुंबई। फिल्म भूल भुलैया-2 (Bhool Bhulaiyaa-2) को देखने के बाद पब्लिक इस फिल्म की वाहवाही करते नहीं थक रही थी। पार्ट 2 की सक्सेस के बाद मेकर्स अब इस हॉरर कॉमेडी (horror comedy) की तीसरे पार्ट की तैयारियों में लग गए हैं। इस फिल्म में किस एक्ट्रेस को कास्ट किया गया है इससे भी पर्दा उठ गया है।

यह भी पढ़ें-अरे! उर्फी जावेद ने कपड़े छोड़ ये क्या पहन लिया, सोशल मीडिया पर मच गया तहलका

अब लगातार ‘भूल भुलैया 3’ की कास्ट से जुड़े बड़े अपडेट सामने आ रहे हैं। हाल में ही सामने आया था कि ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) में भी कार्तिक आर्यन लीड चेहरा होंगे लेकिन अब सामने ये आया है कि आखिर वह किसके साथ रोमांस करेंगे। मार्च 2023 में भूल भूलैया 3 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद से ही फिल्म की कास्टिंग और अपडेट को लेकर हर दिन कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं, अब Bhool Bhulaiyaa 3 को लेकर खबर मिली थी कि फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ सारा अली खान नजर आने वाली हैं।

Kolkata news today | In pics: Sara Ali Khan's visit to the city, intense  weather conditions & more news from Kolkata - Telegraph Indiaये एक्ट्रेस भी दिखेंगी :

रिपोर्ट की मानें, तो भूल भूलैया 3 में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) का लव एंगल देखने को मिल सकता है। खबर है कि फिल्म फरवरी 2024 में फ्लोर पर आएगी। फिल्म में सारा अली खान के अलावा कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और तब्बू के नजर आने की भी खबर है।

यह भी पढ़ें-‘Animal’ ने तोड़ दिया आमिर की भी इस फिल्म का रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ कमाई जारी

फरवरी में शुरू होगी शूटिंग :

चर्चा है कि ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3 ) की शूटिंग (Shooting) फरवरी 2024 में शुरू हो जाएगी। ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी रोमांस करती नजर आई तीं। अब खबरें आ रही हैं कि सारा के साथ कार्तिक की जोड़ी बन सकती हैं। हालांकि अभी तक ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है।

Share This Article
2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *