इस फीचर को भ्रामक तस्वीरों और कंटेंट पर लगाम लगाने के मकसद से कंपनी लेकर आ रही है।
WABetainfo पर इस फीचर को देखा गया है।
वॉट्सऐप का नया फीचर बिना प्लेटफॉर्म छोड़े ही फोटो की असली-नकली सच्चाई पता करने में मदद करेगा।
वॉट्सऐप इन दिनों Sticker prompts फीचर पर भी काम कर रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप (WhatsApp) नए-नए फीचर्स लाता ही रहता है। अब कंपनी एक नए फीचर (feature) पर काम कर रही है, जो फेक फोटोज पर काफी हद तक लगाम लगाने का काम करेगा। नए फीचर (feature) के आने के बाद वॉट्सऐप पर फोटो की सच्चाई जान पाएंगे। फर्जी तस्वीरों (fake pictures) के बारे में पता करना आसान हो जाएगा।
इसे भी जरूर पढ़ें-डेटा चोरी से बचने के लिए Instagram में करें ये जरूरी सेटिंग
दरअसल कम्पनी गलत जानकारी और अफवाहों पर रोक लगाने के मकसद से कंपनी इस फीचर (feature) को लेकर आ रही है। वॉट्सऐप (WhatsApp) का नया फीचर फिलहाल अभी नहीं मिलने वाला है क्योंकि यह टेस्टिंग फेज में है। जानकारी के अनुसार इसे आने वाले दिनों में यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। WABetainfo पर इस फीचर (feature) के बारे में जानकारी मिली है कि इस फीचर का नाम reverse search image है। 2.24.2313 बिल्ड नंबर के साथ यह फीचर वेबबीटा इन्फो (WebBeta Info) पर देखा गया है। फिलहाल यह फीचर iOS यूजर्स (iOS users) को मिलेगा या नहीं; अभी यह कन्फर्म नहीं है।
वॉट्सऐप (WhatsApp) का नया फीचर (feature) बिना प्लेटफॉर्म छोड़े ही फोटो की असली-नकली सच्चाई पता करने में मदद करेगा। दरअसल अभी यूजर्स को ऐसा करने के लिए पहले वॉट्सऐप से किसी फोटो को डाउनलोड करना पड़ता है और फिर वह फोटो के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते हैं। हालांकि इस फीचर के मिलने से यह काम कम हो जाएगा। यूजर्स द्वारा फोटो पर क्लिक करते ही यह जानकारी पता चल जाएगी।
अब इसे करना कैसे है, चलिए बता देते हैं आपको। दरअसल इस फीचर (feature) को इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले वॉट्सऐप (WhatsApp) ओपन करना है और उसके बाद साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद सर्च ऑन वेब ऑप्शन (web option) को खोलें। कहा जा रहा है कि वॉटसऐप (WhatsApp) नई सर्विस देने के लिए गूगल (Google) के सर्च फीचर के साथ इंटीग्रेशन कर रहा है।