Instagram से हट गया ये वाला फीचर, अब Auto Refresh से नहीं गायब होगी पोस्ट 

admin
3 Min Read

नए अपडेट के बाद कंपनी ने “रग पुल” फीचर को हटा दिया है।

इससे यूजर्स अपनी पिछली पोस्ट्स को उसी तरह से देख सकेंगे, जैसे वे छोड़ कर गए थे।

“रग पुल” फीचर इंस्टाग्राम का एक आंतरिक नाम था।

अब इंस्टाग्राम यूजर्स को ऐप खोलते समय एक स्मूथ और ज्यादा कंट्रोल एक्सपीरियंस मिलेगा।

टेक्नोलॉजी डेस्क। जब से भारत में टिकटॉक (TikTok) बैन हुआ है तब से Instagram की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा बढ़ गई है। रील्स फीचर (reels feature) तो इस ऐप को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है। हालांकि प्लेटफॉर्म (platform) पर एक छोटी-सी समस्या ने सभी को काफी वक्त से परेशान कर रखा था लेकिन अब इस समस्या का निदान हो गया है।

इसे भी जरूर पढ़ें-WhatsApp पर इस कमाल के फीचर से तुरंत होगी असली-नकली फोटो की पहचान

दरअसल कई बार ऐप ऑटोमैटिक रिफ्रेश (refresh automatically) हो जाता था जिसकी वजह से यूजर्स अपनी फेवरेट पोस्ट (posts) को खो देते हैं लेकिन अब कंपनी (company) ने इस समस्या को खत्म करने के उद्देश्य से एक कमाल का अपडेट दिया है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर होगा और इस समस्या से निजात भी मिल जाएगी।

इस अपडेट में इंस्टाग्राम (Instagram) ने “रग पुल” (Rug Pull) फीचर को हटा दिया है। अब, अगर यूजर थोड़ी देर के लिए (Instagram) ऐप से दूर रहते हैं और फिर लौटते हैं, तो उनकी फीड उसी स्थिति में रहेगी, जहां उन्होंने छोड़ी थी। इससे यूजर्स अपनी पिछली पोस्ट्स को उसी तरह से देख सकेंगे, जैसे वे छोड़ कर गए थे। यह छोटा लेकिन महत्वपूर्ण बदलाव है और ऐप को बार- बार रिफ्रेश होने से बचाएगा।

“रग पुल” (Rug Pull) इस फीचर का एक इंटरनल नेम है, जिसका इस्तेमाल Instagram द्वारा उस फीचर के लिए किया जाता था, जो यूजर्स के थोड़ी देर के इनएक्टिव होने के बाद ऐप खोलते ही फीड को ऑटोमैटिक रिफ्रेश (refresh automatically) कर देता था। इस बदलाव के साथ, इंस्टाग्राम ने यूजर्स की फीड पर नियंत्रण बढ़ाने की कोशिश की है, ताकि उन्हें ऐप इस्तेमाल करते समय बेहतर अनुभव मिल सके। स्क्रीन पर दिखाई देने वाली पोस्ट, जिनसे यूजर्स इंटरैक्ट करना चाहते थे, फीड के रिफ्रेश हो जाने के कारण गायब हो जाती थीं, जिससे उनका एक्सपीरियंस खराब हो रहा था। “रग पुल” (Rug Pull) फीचर हटाने के बाद, अब इंस्टाग्राम (Instagram) यूजर्स को ऐप खोलते समय एक स्मूथ और ज्यादा कंट्रोल एक्सपीरियंस मिलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *