जूस की दुकान चलाने वाले इस युवा ने जीता मास्टरशेफ इंडिया- 8 का खिताब

admin
2 Min Read

मुंबई। कहते हैं अगर कुछ करने की ललक हो तो आसमान भी छोटा पड़ जाता है। कुछ ऐसा ही कर दिखाया है जूस सेंटर चलाने वाले 24 वर्षीय एक युवक ने। इस युवा ने ‘मास्टरशेफ इंडिया’ (MasterChef India) के इस सीजन का खिताब अपने नाम कर सबको चौंका दिया।

रियलिटी शो ‘मास्टरशेफ इंडिया’ (MasterChef India) के इस सीजन का कल यानी 8 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले था। 8 हफ्तों के इस सीजन को शेफ विकास खन्ना (Chef Vikas Khanna), रणवीर बरार और पूजा ढींगरा ने जज किया। शो के दौरान कंटेस्टेंट्स (contestants) हर चुनौतियों के अनुसार स्वादिष्ट, लजीज खाना बनाते नजर आए। हर कड़ी चुनौती पर खरे उतरने वाले मोहम्मद आशिक शो के विजेता चुने गए।

विजेता को मिला ये :

मोहम्मद आशिक ने ‘मास्टरशेफ इंडिया 2023’ (MasterChef India) का खिताब तो अपने नाम किया ही, साथ ही उन्हें ट्रॉफी, 25 लाख रुपए और एक कोट भी मिला। रुखसार सईद और नंबी जेसिका भी इस फिनाले का हिस्सा रहे। जहां जेसिका दूसरे नंबर पर रहीं। वहीं रुखसार सईद ने तीसरा स्थान हासिल किया।

जीतने के बाद ये बोले मोहम्मद आशिक:

मोहम्मद आशिक ने खिताब जीतने के बाद कहा, ‘मैं मास्टरशेफ इंडिया पर अपनी तूफानी यात्रा के लिए बहुत आभारी हूं। एलिमिनेशन का सामना करने से लेकर ट्रॉफी जीतने तक, हर पल एक सबक था। अब इस अनुभव ने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है और इस खिताब को जीतना अवास्तविक लगता है’।

इसके आगे उन्होंने कहा कि पिछले सीजन में मामूली अंतर से चुकने के बाद मजबूत दृढ़ संकल्प के साथ वापस आना बहुत कठिन था, लेकिन मैंने खुद को पूरी तरह से इसके लिए समर्पित कर दिया। यह जीत सिर्फ मेरी नहीं है, यह उस हर सपने देखने वाले के लिए है, जो अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कई बाधाओं का सामना करते हैं।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *