आज बॉक्स ऑफिस पर ‘एनिमल’ और ‘सैम बहादुर’ कमा सकती हैं इतने करोड़

admin
2 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। एक साथ रुपहले परदे पर कदम रखने वाली इस साल की दो फ़िल्में इस समय अपनी ताबड़तोड़ कमाई में जुटी हुयी हैं। इनमें से रणबीर कपूर की एनिमल (Animal) पहले दिन से ही सभी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए खूब कमाई कर रही है। वही दूसरी फिल्म विक्की कौशल की सैम बहादुर (Sam Bahadur) है जो धीरे धीरे चलते हुए भी 50 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर चुकी है।

यह भी पढ़ें-नए साल पर आ रही ये ब्लॉकबस्टर फिल्में, एनिमल हो जाएगी चारो खाने चित्त

बात की जाए अगर सैम बहादुर की तो आज एक रिपोर्ट के अनुसार यह फिल्म आज बॉक्स ऑफिस पर तक़रीबन 1 करोड़ की कमाई कर सकती है। वहीँ एनिमल (Animal) आज बॉक्स ऑफिस (box office) पर तक़रीबन 8 करोड़ के आस पास कमा सकती है। पहले हफ्ते में शानदार कलेक्शन (collection) करने वाली यह फिल्म दूसरे हफ्ते में भी धमाकेदार कमाई कर रही है। वीकडेज में भी फिल्म अब तक अच्छा बिजनेस (business) करने में कामयाब रही है। 13वें दिन यानी बुधवार को फिल्म ने 10 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार 467.84 करोड़ हो गया है।

सैम बहादुर की इतनी कमाई:

वहीं, विक्की कौशल (vickey kaushal) की सैम बहादुर (Sam Bahadur) अपनी कहानी और इसमें काम करने वाले कलाकारों (actors) की बदौलत सिनेमाघरों में टिके रहने में कामयाब रही है। एनिमल के तूफान के आगे यह फिल्म मजबूती के साथ खड़ी नजर आ रही है। फिल्म का निर्देशन राजी और तलवार जैसी फिल्में बना चुकी मेघना गुलजार ने किया है।

फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन की बात करें तो सैम बहादुर ने पहले हफ्ते 38.8 करोड़ का कलेक्शन (collection) किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते में भी यह फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। 13वें दिन फिल्म ने दो करोड़ 15 लाख का कारोबार किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 63.3 करोड़ हो गया है।

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *