इंस्टाग्राम पर अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना बेहद जरूरी हो गया है।
ऑनलाइन और एक्टिविटी स्टेटस यूजर्स को यह जानने में मदद करता है कि कोई व्यक्ति कब ऑनलाइन है या था।
अगर आप इंस्टाग्राम पर अपनी गएक्टिविटी स्टेटस बंद करते हैं, तो इसका असर दोनों तरफ होता है।
इस सेटिंग से आप अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी डेस्क। इंस्टाग्राम (Instagram) एक बेहतरीन सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म है। हम इस पर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ कनेक्ट रहते हैं लेकिन कभी-कभी यह आपकी प्राइवेसी (privacy) को भी खतरे में डाल सकता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर ज्यादा से ज्यादा प्राइवेसी (privacy) रहे, तो इस ट्रिक (trick) को आजमा सकते हैं।
इसे भी जरूर पढ़ें-Lava Agni 3 5G को कम कीमत में खरीदने का मिल रहा मौका, ऐसे करें आर्डर
इंस्टाग्राम (Instagram) अपने यूजर्स को एक-दूसरे की ऑनलाइन स्टेटस (online status) और अंतिम बार कब सक्रिय हुए थे यह देखने की अनुमति देती है। हालांकि अगर आप अपनी एक्टिविटी (activity status) को निजी रखना चाहते हैं, तो यह फीचर परेशानी का कारण बन सकता है। अच्छी बात यह है कि इंस्टाग्राम (Instagram) पर आप इसे बंद कर सकते हैं, जिससे आपकी एक्टिविटी छिपी रहती है। ऑनलाइन और एक्टिविटी स्टेटस (activity status) यूजर्स को यह जानने में मदद करता है कि कोई व्यक्ति कब ऑनलाइन है या था।
ऐसे बंद करें एक्टिविटी स्टेटस:
इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी ऑनलाइन (online status) और आखिरी बार देखे गए स्टेटस को बंद करने के लिए ऐप ओपन करके अपने प्रोफाइल आइकन (profile icon) पर टैप करें और ऊपर दाईं ओर ‘3 लाइन्स’ पर क्लिक करें। इसके बाद ‘Settings’ में जाएं और नीचे स्क्रॉल करके ‘मैसेजेस एंड स्टोरी रिप्लाई’ ढूंढें। अब ‘Show Activity Status’ पर टैप करें और स्विच को बंद करके अपनी एक्टिविटी स्टेटस (activity status) को इनएक्टिव कर दें। इससे आपकी ऑनलाइन स्टेटस (online status) किसी को नहीं दिखाई देगी।
अगर आप इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी एक्टिविटी स्टेटस (activity status) बंद करते हैं, तो इसका असर दोनों तरफ होता है। इसका मतलब है कि लोग आपकी नही कोई स्टेटस (status) नहीं देख पाएंगे और आप भी उनका कोई स्टेटस नहीं देख पाएंगे। यह बिल्कुल एक संतुलित तरीका है, जिससे यूज़र्स को अपनी गोपनीयता (privacy) और पारदर्शिता के बीच चुनाव करने का मौका मिलता है। इस फीचर से हर कोई अपनी जानकारी को कंट्रोल कर सकता है।