एंटरटेनमेंट डेस्क। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol) फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) ने आते ही धमाल मचा दिया है। एनिमल फिल्म की सक्सेस के बाद बॉबी देओल की एक रुकी हुई फिल्म की चांदी हो गयी है। इस फिल्म की रिलीज के लिए दो OTT प्लेटफॉर्म आपस में भिड़ गए हैं।
इसे भी पढ़ें-‘रामायण’ की शूटिंग डेट आयी सामने, फिल्म में राम बने हैं रणबीर कपूर
फिल्म ‘एनिमल’ में बॉबी देओल की धांसू एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया है। इस फिल्म के बाद से ही ‘एनिमल’ एक्टर काफी चर्चा में आ गए है। एनिमल में अपने किरदार को मिल रहे प्यार से बॉबी काफी इमोशनल हो गए। इस मूवी ने बॉबी देओल को एक बार फिर से न सिर्फ निर्देशक और प्रोड्यूसर्स की पहली पसंद बना दिया है, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में भी अब ‘एनिमल’ एक्टर की अगली फिल्म के राइट्स लेने के लिए होड़ लग गयी है।
ये है पूरा मामला :
बॉबी देओल की फिल्म ‘पेंटहाउस’ एक अलग वजह से सुर्खियों में आ गई है। बॉबी देओल की फिल्म ‘पेंटहाउस’ पहले नेटफ्लिक्स रिलीज होने वाली थी। खबरों के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने मेकर्स से बॉबी देओल के रोल को बढ़ाने की मांग की, लेकिन मेकर्स ने नेटफ्लिक्स की इस डिमांड को नहीं माना। जिसके बाद नेटफ्लिक्स ने मेकर्स को पैसे वापस करने को कहा है। अब इस फिल्म को स्ट्रीम करने के लिए जियो स्टूडियो ने भी मेकर्स से बात की है। जियो स्टूडियो इस फिल्म से काफी प्रभावित है। जियो स्टूडियो ने खाली बॉबी देओल ही नहीं बल्कि शरमन जोशी और अर्जुन रामपाल के रोल को भी बढ़ाने की मांग की है। जियो स्टूडियो के इस सजेशन से मेकर्स खुश नजर आ रहे हैं। माना जा रहा कि ‘पेंटहाउस’ अब जिओ सिनेमा पर आ सकती है।
तमिल सिनेमा में भी दिखेंगे बॉबी:
‘एनिमल’ में अपने नेगेटिव रोल के लिए हर तरफ सुर्खियां बटोर रहे बॉबी देओल अब जल्द ही तमिल सिनेमा में डेब्यू करेंगे। वह सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ से तमिल फिल्मों में एंट्री कर रहे हैं। बॉबी देओल ने खुद यह कन्फर्म किया है। ‘एनिमल’ के बाद अब वह ‘कंगुवा’ में अपने रोल की तैयारियों में जुटे हैं। ‘कंगुवा’ को शिवा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। इस फिल्म को 38 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
Bianca Benson