अमेजन पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है।
25 हजार रुपये सस्ता हुआ Samsung Galaxy S24 5G।
इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित Galaxy AI फीचर मिलते हैं।
इस फोन पर 1000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। इंडियन स्मार्टफोन मार्केट (smartphone market) में सैमसंग (Samsung) प्रमुख दावेदारों में से एक है। इस फेस्टिव सीजन में कंपनी ने भारतीय बाजार में जमकर स्मार्टफोन की बिक्री की है। कंपनी मिड रेंज से लेकर फ्लैगशिप स्मार्टफोन (flagship smartphone) खूब बिक रहे हैं। अगर आप भी सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन (flagship smartphone) को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अभी अमेजन पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है।
इसे भी जरूर पढ़ें-दिवाली से पहले Jio ने लांच किए दो गजब के फोन, कीमत सिर्फ 1099 रु.
अमेजन की ऑनगोइंग Amazon Great Indian Festivsal Sale के दौरान Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन (smartphone) को 25 हजार रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है। सैमसंग (Samsung) ने Galaxy S24 5G को साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन (smartphone) है, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित Galaxy AI फीचर मिलते हैं। सैमसंग के इस फोन को 5 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे।
यह फोन क्वालकॉम के पावरफुल प्रोसेसर, एमोलेड डिस्प्ले और एंड्रॉइंड 14 के साथ आता है। जल्द ही इसके लिए एंड्रॉइड 15 (Android 15) का अपडेट भी रिलीज किया जाएगा। Samsung Galaxy S24 5G का बेस वेरिएंट 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जो अमेजन पर अभी 55,700 रुपये कीमत पर लिस्ट है। इसके साथ ही फेस्टिव सेल पर कुछ बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड पर सैमसंग के इस फोन पर 1000 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है। यह स्मार्टफोन (smartphone) भारत में 79,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। ऐसे में फिलहाल गैलेक्सी एस24 (Samsung Galaxy S24 5G) पर करीब 25 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
इसके साथ ही इस स्मार्टफोन (smartphone Samsung Galaxy S24 5G) की सेल पर एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट का भी बेनिफिट लिया जा सकता है। इसके लिए ग्राहक को अपना पुराना फोन एक्सचेंज करना होगा। इस फोन पर कंपनी 48 हजार रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट ऑफर कर रही है। हालांकि, यह आपके पुराने फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगा। सैमसंग (Samsung) के इस फोन में 4000mAh बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड, 15W वायरलेस और 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट (wireless charging support) के साथ आता है। इस फोन को डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन ब्लैग, ग्रे, वॉयलेट और यलो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।