मुंबई। अभी तक आपने तमाम हीरोइनों के न्यूड फोटोशूट देखे होंगे लेकिन अब एक फेमस एक्टर ने ऐसा करके बिजली गिरा दी है। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के जाने माने एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) ने सोशल मीडिया अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है।
इसे भी पढ़ें-डीप नेक टॉप में श्वेता तिवारी की पूल साइड इन तस्वीरों ने लगा दी आग
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तस्वीरों को देखकर आपको रणवीर सिंह और एनिमल के रणबीर की याद आ जायेगी। फोटोज में एक्टर जंगल में नजर आ रहे हैं। वहीं एक फोटो में एक्टर Vidyut Jammwal को खाना बनाते भी देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक्टर (Vidyut Jammwal) की फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- आगर आप अकेले हैं तो पिक्चर किसने क्लिक की। एक ने लिखा- आज से इसकी मूवी बायकॉट करते हैं, देश का महौल खराब कर रहे हैं सब।
फोटो शेयर कर लिखा ये :
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) इन दिनों हिमालय में हैं। जहां उन्होंने तीन फोटोज शेयर की और कैप्शन में लिखा, हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी – “परमात्मा का निवास” 14 साल पहले शुरू हुई थी। इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया। जंगल में आकर, मुझे अपना एकांत ढूंढना और “मैं कौन नहीं हूं” को जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है, जो कि “मैं कौन हूं” को जानने के साथ-साथ शांति में खुद की रक्षा करने का पहला कदम है।
आगे उन्होंने लिखा कि मैं अपने कम्फर्ट जोन के बाहर सबसे अधिक आरामदायक हूं। मैं प्रकृति की प्राकृतिक आवृत्ति के साथ तालमेल बिठाता हूं और मैं खुद को सैटेलाइट डिश एंटीना के रूप में कल्पना करता हूं। यहीं पर मैं वह ऊर्जा पैदा करता हूं, जिसके साथ मैं खुद को घेरना चाहता हूं और घर वापस आना चाहता हूं। अपने जीवन में एक नए अध्याय का अनुभव करने के लिए तैयार हूं – पुनर्जन्म।
ये एक्टर भी करवा चुके हैं ऐसा शूट:
आपको याद होगा साल 2022 में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने न्यूड फोटोशूट करवाया था, जिसको लेकर काफी बवाल भी हुआ था। वहीं हाल ही में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) फिल्म एनिमल (Animal) के एक सीन में बिना कपड़ों के नजर आये हैं।