Vivo Y19s में 6.68 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसका रिजॉल्यूशन 720 x 1,608 पिक्सल है।
इसमें Vivo का अपना Funtouch OS 14 यूजर इंटरफेस है।
इसमें 15W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo Y19s में परफॉर्मेंस के लिए Unisoc T612 SoC प्रोसेसर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क। Vivo ने ग्लोबल मार्केट (global market) में एक नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है। Vivo Y19s वीवो Y18s के सक्सेसर के तौर पर आया है। इसे कंपनी कई बड़े बदलावों के साथ लेकर आई है। इसमें 6.68 इंच की डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,500 mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। फोन एंड्रॉइड 14 ओएस (Android 14 OS) पर रन करता है।
इसे भी जरूर पढ़ें-सस्ता हो गया OnePlus 12 5G स्मार्टफोन; 3249 का मिल रहा डिस्काउंट
फीचर्स की बात करें तो इसमें स्क्वेयर शेप नोटिफिकेशन लाइट दी गई है, जो म्यूजिक प्लेबैक (music playback), नोटिफिकेशन और दूसरे अलर्ट के लिए अलग-अलग कलर में ब्लिंक करती है। थाईलैंड में Vivo Y19s की कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए THB 3,999 (लगभग 9,840 रुपये), 4GB/128GB मॉडल के लिए THB 4,399 (लगभग 10,830 रुपये) और 6GB/128GB वेरिएंट के लिए THB 4,999 (लगभग 12,300 रुपये) है। लेटेस्ट स्मार्टफोन थाईलैंड में वीवो ई-स्टोर (Vivo e-store) पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसे ग्लॉसी ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू (Glacier Blue) और पर्ल सिल्वर कलर में लॉन्च किया गया है।
Vivo Y19s में दो रियर कैमरे हैं। मुख्य कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो अच्छी तस्वीरें ले सकता है। इसके साथ एक छोटा डेप्थ सेंसर (depth sensor) भी है, जो तस्वीरों में बैकग्राउंड को ब्लर करने में मदद करता है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Vivo Y19s की बैटरी (battery) 5,500mAh की है।
इसे चार्ज करने के लिए 15W का चार्जर दिया जाता है। Vivo Y19s फोन के साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर (fingerprint sensor) लगा है, जिससे आप फोन को आसानी से अनलॉक कर सकते हैं। ये फोन पानी और धूल से सुरक्षित है। इसमें 4G, Wi-Fi, Bluetooth, GPS, और USB Type-C पोर्ट जैसे सभी जरूरी कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। पिछले फोन की तुलना में इसमें बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 5,500 mAh की है। नए मॉडल में 5MP का सेंसर है, जबकि पिछले मॉडल (previous model) में 8MP का कैमरा दिया गया था। नया फोन वजन में थोड़ा सा ज्यादा है।