पंचायत सीजन-3 का इंतजार खत्म, गांव छोड़ते दिखे सचिव जी

एंटरटेनमेंट डेस्क। पॉपुलर वेब सीरीज पंचायत (Panchayat) अभी तक आपके दिमाग से उतरी नहीं होगी। दर्शकों को इसके अगले पार्ट का इन्तजार था और ये इन्तजार अब जल्द ही खत्म भी होने वाला है। इसका खुलासा तब हुआ जब सोशल मीडिया पर शो का पहला लुक जारी किया गया।

इसे भी जरूर पढ़ें-‘Animal’ ने तोड़ दिया आमिर की भी इस फिल्म का रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ कमाई जारी

मेकर्स की तरफ से पंचायत (Panchayat) सीजन 3 के फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिए हैं।अमेजन प्राइम वीडियो की हिट सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) के तीसरे सीजन से अभिषेक त्रिपाठी के रूप में अभिनेता जितेंद्र कुमार का पहला लुक आज जारी किया गया। शो में ‘पंचायत’ (Panchayat) सचिव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अपनी पीठ पर बैग के साथ मोटरसाइकिल चलाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

दर्शकों का मिला था खूब प्यार:

प्राइम वीडियो की पंचायत (Panchayat) वेब सीरीज (web series) के पहले दो सीजन ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। इस सीरीज को फैंस की तरफ बेशुमार प्यार मिला है। वेब सीरीज (web series) की कहानी और स्टार कास्ट ने कुछ इस कदर कमाल किया है कि पंचायत (Panchayat) का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोला है।

Panchayat 3:'पंचायत' के सीजन-3 में होगी सचिवजी और रिंकी की शादी? डायरेक्टर  दीपक कुमार मिश्रा ने दिया ये जवाब - Panchayat 3: Will Sachivji And Rinki  Get Married In Season 3 Of

क्या है लेटेस्ट पोस्टर में :

फिलहाल बात करें अगर इस पोस्टर में वेब सीरीज (web series) के एक्टर जितेंद्र कुमार यानी सचिव जी कंधे पर बैग टांग कर बाइक पर जाते दिख रहे हैं। जबकि दूसरी पोस्टर में पंचायत 2 के कैरेक्टर भूषण यानी बनराकस (दुर्गेश कुमार), विनोद (अशोक पाठक) और प्रह्ललाद (फैसल मलिक) एक साथ नजर आ रहे हैं। इन पोस्टर के कैप्शन में लिखा है- हमको अच्छे से मालूम है इंतजार काफी असहनीय होता है। इस वजह से हम आपके लिए सीधे सेट कुछ स्पेशल लेकर आए हैं। इस कैप्शन के साथ पंचायत सीजन 3 (Panchayat Season 3) का जिक्र भी किया गया है। ऐसे में अब ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि कुछ समय बाद ये सीरीज ऑन द फ्लोर होगी।

Leave a Comment