Wedding Anniversary Special: यहां देखें अनुष्का-विराट की शादी की अनदेखी तस्वीरें

admin
3 Min Read

एंटरटेनमेंट डेस्क। आज एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली की शादी की छठी सालगिरह है। विराट (Virat Kohli) और अनुष्का की मुलाकात एक शैंम्पू एड के दौरान हुई थी, जिसके बाद दोनों की लव स्टोरी का सिलसिला आगे बढ़ा। वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के दौरान इन दोनों का कपल गोल पूरी दुनिया ने देखा था।

यह भी पढ़ें-सलमान ने धर्मेंद्र को कुछ इस अंदाज में किया बर्थडे विश, धर्मेंद्र ने कहा ‘शुक्रिया’

कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में 800 साल पुराने विला बोर्गो फिनोचिएटो में शादी कर ली। शादी में इस कपल का परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए। विराट और अनुष्का (Virat and Anushka) दोनों को अक्सर कपल गोल के तौर पर देखा और सराहा जाता है। साल 2021 में उनकी बेटी वामिका ने उनकी जिंदगी में कदम रखा। हालाँकि दोनों की वेडिंग फोटोज देखने के लिए फैंस (fans) आज भी उतावले रहते हैं, तो चलिए देखिये कुछ खूबसूरत तस्वीरें-

Anushka Sharma Virat Kohli Wedding Anniversary Lets Take A Look On Their  Viral Wedding Photos - अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मैरिज एनिवर्सरी पर  देखें शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें, 6

जब भी इनकी शादी का जिक्र चलता है, तो अनुष्का की शादी का लहंगे की बात जरूर होती है। अनुष्का की शादी से ही पेस्टल रंग का ट्रेंड ज्यादा चलन में आया है। उनका लहंगा बेहद खास भी था। उन्होंने अपने इस खास दिन के लिए पेस्टल पिंक रंग का लहंगा चुना था। ये लहंगा सब्यसाची के कलेक्शन की एक खास पेशकश थी। इस लहंगे को बनने में पूरे 32 दिन का समय लगा था। रिपोर्ट्स की मानें तो इसे तैयार करने के लिए बंगाल के 67 कारीगरों की मदद ली गई थी।
virat kohli and anushka sharma wedding anniversary wedding lehenga of Anushka sharma
उन्होंने अपने अपनी शादी में बेहद मिनिमल मेकअप किया था। इसके साथ ही अनुष्का (anushka) ने अपने लहंगे से मैचिंग की ज्वेलरी पहनी थी, जिसमें गोल्ड-रूबी और डायमंड से बना हार, गले को कवर करता नेकपीस, मोती और गुलाबी स्पिनल में बने झुमके-नथ और माथा पट्टी शामिल थे। उनकी नाक की नथ देखने में कमाल की लग रही थी।
virat kohli and anushka sharma wedding anniversary wedding lehenga of Anushka sharma

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी अब तक की सबसे खूबसूरत शादियों में से एक थी! तस्वीर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करते हुए विराट के चेहरे पर सबसे ज्यादा खुशी दिख रही थी।

Anushka Sharma Anniversary: कैसे अनुष्का और विराट ने सीक्रेट रखी थी अपनी  शादी? एनिवर्सरी पर जानें सच - News Nation

 

Share This Article
1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *