एंटरटेनमेंट डेस्क। फिल्म एनिमल (Animal) में रणबीर कपूर (Ranbeer kapoor) तो सुर्खियों में थे ही लेकिन एक और एक्ट्रेस है जिसकी इस फिल्म में खूब चर्चा हुई। वो अभिनेत्री कोई और नहीं बल्कि तृप्ति डिमरी (trapti dimari) हैं जिन्होंने रश्मिका की पूरी लाइमलाइट ही छीन ली।
इसे भी जरूर पढ़ें-भूल भुलैया-3 में इस एक्ट्रेस के नाम पर लगी मुहर, शुरू होने वाली है शूटिंग
ये था पैरेंट्स का रिएक्शन-
फिल्म में रणबीर कपूर के साथ उनके कई इंटीमेट सीन सुर्खियों में बने हुए है। अब एक्ट्रेस ने एक नया खुलासा करते हुए अपने इंटीमेट सीन पर माता पिता का रिएक्शन बताया है। तृप्ति ने बताया कि रणबीर कपूर के साथ उनके इंटीमेट सीन को देखकर माता-पिता हैरान रह गए थे। तृप्ति ने कहा- मेरे पैरेंट्स शॉक रह गए थे। उन्होंने कहा हमने फिल्मों में कभी भी ऐसा कुछ नहीं देखा और आपने यह कर दिखाया। उन्हें उस सीन से उबरने में थोड़ा समय लगा। वह मेरे साथ हमेशा स्वीट थे उन्होंने कहा आपको यह नहीं करना चाहिए था, पर कोई बात नहीं। हम माता-पिता के रूप में बिल्कुल ऐसा महसूस करते हैं।
अभिनेत्री ने बताया कि, आपको ऐसा सीन नहीं करना चाहिए था। माता-पिता होने के नाते हम निश्चित रूप से इस दृश्य का अंतर महसूस करेंगे। मैंने उनसे कहा कि मैं कुछ भी गलत नहीं कर रही हूं। ये मेरा काम है और जब तक मैं सहज और सुरक्षित हूं, मुझे ऐसे दृश्य करने में कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही अभिनेत्री ने कहा कि जो किरदार मैं निभा रही हूं, उसके प्रति मुझे 100 प्रतिशत ईमानदार रहना है यही कारण है कि उन्होंने ऐसा किया।
इतनी हुई एनिमल की कमाई-
अगर हम बात करें फिल्म एनिमल की तो ये एक दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। 9 दिनों में ही फिल्म ने देशभर में 398.5 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। इस फिल्म में रणबीर कपूर और तृप्ति डिमरी के अलावा रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए हैं।